ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Friday, January 25, 2019

बिहार के छह विभूतियों को पद्म भूषण सम्मान




सुर्खियां: बिहार की छह विभूतियों को पद्म सम्मान

हुकुम देव नारायण यादव को पद्म भूषण और मनोज वाजपेयी, राजकुमारी देवी, भागीरथी देवी, ज्योति कुमार सिन्हा और गोदावरी दत्ता को पद्मश्री सम्मान दिया जाएगा.

January 26, 2019


केंद्र सरकार ने बिहार की छह विभूतियों को पद्म पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है. इनमें मधुबनी के भाजपा सांसदहुकुमदेव नारायण यादव को पद्मभूषण अवार्ड के लिए चयन किया गया है. जबकि पांच अन्य को पद्मश्री पुरस्कार दिये जाएंगे.बिहार के सभी अखबारों ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, समाज सेवी नानाजी देशमुख और प्रख्यात संगीतज्ञ भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिए जाने की खबर के साथ आज इसे अपनी लीड बनाई है.ये भी पद्म श्री से पुरस्कृत किए जाने वाले विभूतियों में मिथिला चित्रकारी के क्षेत्र में पिछले आठ दशक से कार्य करने वाली मधुबनी के रांटी की निवासी गोदावरी दत्त, दलित बच्चों की शिक्षा दिलाने के क्षेत्र में कार्य करने वाले पूर्व आइपीएस अधिकारी जेके सिन्हा, फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी, मुजफ्फरपुर की किसान चाची



राजकुमारी देवी और भाजपा की रामनगर की विधायक भगिरथी देवी के नाम शामिल हैं. प्रभात खबर और हिन्दुस्तान अखबार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस घोषणा को पहले पन्ने पर प्रमुखता से प्रकाशित किया है जिनमें उन्होंने कहा है कि किसी भी कोर्स या विषय में स्वर्ण पदक जीतने वाली छात्राओं को सरकार सम्मानित करेगी. उन्होंने शिक्षा विभाग से कहा कि कोई दिक्कत होगी तो मुख्यमंत्री राहत कोस से इसमें राशि मुहैया कराई जाएगी.ये बिहार के पूर्व मुख्य सचिव अंजनी सिंह को झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. चारा घोटाला मामले में कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमें उन्हें आरोपित बनाते हुए समन जारी किया गया था. हिन्दुस्तान अखबार ने इसे पहले पन्ने पर सिंगल कॉलम में प्रकाशित किया है.

source: News18 Bihar

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment