ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Wednesday, April 21, 2021

#RestorePatahiCovidHospital : कोरोना से निबटने के लिए पताही अस्पताल को शुरू करने की मांग ने पकड़ी जोर


कोरोना से निबटने के लिए पताही अस्पताल को शुरू करने की मांग ने पकड़ी जोर

जैसे जैसे शहर में कोरोना एक बार फिर पाँव पसारना शुरू कर दिया है लोगो मे इससे निबटने की चाहत ज़ोरो पर है। नगर विधायक विजेंदर चौधरी ने जब से अपने आवास पर पताही अस्पताल को चालू करने के लिए धरना क्या दिया शहरवासियों ने इस पूरे मुहिम को सोशल मीडिया पर ही छेड़ दिया। देखते ही देखते #RestorePatahiCovidHospital ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। अब तक कई लोग इस मुहिम का हिस्सा बन चुके है और अब भी कई लोग इसका हिस्सा बन रहे है। अगर आप भी चाहते है कि पताही कोविड अस्पताल शुरू हो जाये तो आप भी इस मुहिम से जुड़े और सरकार से जल्द से जल्द इसे शुरू करने की अपनी मांग सामने रखे।



No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment