दैनिक "आज" समाचार पत्र के पत्रकार की निर्मम हत्या
झारखंड,चतरा - दैनिक आज के पत्रकार चंदन तिवारी की पीटकर-पीटकर हत्या कर दी गयी है। यहां दूसरी ऐसी घटना है जहां पत्रकार की निर्मम हत्या हुई है। इस से पूर्व पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या की गयी थी। वहीं चंदन तिवारी का शव सिमरिया थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव से बरामद किया गया है। पत्रकार पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के दूम्बी गांव का रहने वाला था और दैनिक आज अखबार का पत्थलगड्डा प्रखंड के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार रघुवर तिवारी के पुत्र चंदन बीते रात लगभग 8 बजे पथलगड़ा चौक पर देखें गए। वहीं से कुछ लोग उन्हें अपने मोटरसाइकिल से ले गए। उसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उन्हें जंगल मे अपहरण कर ले जाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन रात में उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान सिमरिया बल्थर जंगल में जख्मी हालत पाये गए। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए सिमरिया रेफर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।IFWJ के राष्ट्रीय सम्मेलन से झारखण्ड लौट रहे सभी पत्रकारों में रोष व्याप्त है, पत्रकार की निर्मम हत्या को लेकर झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक शाहनवाज़ हसन ने कहा है कि चंदन तिवारी की हत्या लोकतंत्र की हत्या है। उग्रवादी संगठन के विरुद्ध लगातार चंदन तिवारी समाचार प्रकाशित कर रहे थे, चंदन तिवारी के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये। दोषियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सज़ा दी जाये।
JJA के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने चंदन तिवारी की हत्या के विरोध में समस्त देश भर के पत्रकारों से काला दिवस मनाने का आह्वान करते हुये इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है। प्रदेश महासचिव कृपा सिंधु तिवारी बच्चन ने कहा है कि अब पत्रकार झारखण्ड में सुरक्षित नहीं हैं। पत्रकार की आवाज़ को दबाने के लिये लगातार निर्मम हत्याएं हो रही है,पूर्व में चंदन तिवारी ने थाना में अपनी जान का खतरा बताकर सनहा दर्ज किया था लेकिन पुलिस कोई कार्यवाई नही की। वहीं IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के विक्रम राव ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से पत्रकार चंदन तिवारी हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है। विक्रम राव ने हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुये इसे पुलिस की नाकामी बताया है।
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment