ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Saturday, January 26, 2019

समस्तीपुर में तिरंगा फहराने के बाद फायरिंग, ‘नेताजी’ ने बंदूक उठाई फिर … तड़-तड़-तड़

समस्तीपुर में तिरंगा फहराने के बाद फायरिंग, ‘नेताजी’ ने बंदूक उठाई फिर … तड़-तड़-तड़
27 Jan. 2019 08:55



सेंट्रल डेस्कः बिहार में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. लेकिन इसी के बीच समस्तीपुर जिले से एक हैरान करने वाली तस्वीर भी सामने आई है. दरअसल तिरंगा फहराने के दौरान फायरिंग की गई. झंडोत्तोलन के दौरान फायरिंग की इस घटना के बाद से ये लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि 26 जनवरी के अवसर पर जहां देश भर में जश्न का माहौल रहा वहीं बिहार के समस्तीपुर में एक शख्स ने फायरिंग कर अपने तरीके से गणतंत्र दिवस मनाया.

गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोतोलन के समय एक राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष रमेश झा द्वारा अत्याधुनिक हथियार से फायरिंग करने का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. ये पूरा मामला तब सामने आया जब गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया जा रहा था. मामला समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है. जहां आदर्शनगर मुहल्ले में ऐसी हरकत की गई.



बता दें कि युवा क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश झा अपने पार्टी कार्यालय पर झंडोतोलन कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने रायफल से हवाई फायरिंग की. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि झंडा फहराने के तुरन्त बाद कुर्ता पायजामा पहने अध्यक्ष ने वहीं मौजूद एक शख्स के हाथ से रायफल लिया और आसमान की तरफ रुख कर फायर कर दिया.



बताया जा रहा है कि गन किसी सीबीआई के अधिकारी की थी. जो इन दिनों छुट्टी पर अपने घर समस्तीपुर आया हुआ था. मालूम हो कि झंडोतोलन के समय किसी भी हथियार से फायरिंग करना कानूनन अपराध माना जाता है, ऐसे में नेता जी की इस करतूत से वहां मौजूद लोग भी सकते में रह गए. इस मामले में समस्तीपुर एसपी हरप्रीत कौर ने बताया है कि अगर इस तरह की घटना हुई है तो मामले की जांच के बाद दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Source: LiveCities

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment