ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Monday, January 14, 2019

मुजफ्फरपुरः मोतीपुर थानेदार अमिताभ कुमार सस्पेंड, पटना में छापेमारी के लिए टीम रवाना

मुजफ्फरपुरः मोतीपुर थानेदार अमिताभ कुमार सस्पेंड, पटना में छापेमारी के लिए टीम रवाना
January 15, 2019

News Desk



बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना पर विशेष टीम की छापेमारी अभी भी जारी है. इधर मिल रही जानकारी के मुताबिक थानेदार अमिताभ कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही साथ वो फरार भी बताए जा रहे हैं. वहीं थानेदार का सरकारी और निजी नंबर बन्द बताया जा रहा है. आपको बता दें कि गृह विभाग टीम और जिले के वरीय अधिकारी पिछले 11 घंटों से छापेमारी कर रही है. इधर अब मोतीपुर थानेदार के निलंबन के बाद पटना में इस मामले पर आवास पर छापेमारी के लिए टीम निकल चुकी है.


मालूम हो कि गृह विभाग टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. थाने से शराब का कारोबार होने की सूचना मिली थी.  थानाध्यक्ष अमिताभ कुमार पर शराब के हेरफेर का आरोप लगा. छापेमारी के पहले से ही थाना छोड़कर थानाध्यक्ष फरार हो गए थे. और अब तक कोई पता नहीं चल सका है.

बता दें कि मोतीपुर थाने से लगातार अनियमितता की शिकायतें मिलती रहती हैं. बीते हफ्ते ही थाने में बगैर प्राथमिकी के एक शख्स को 18 घंटे तक हाजत में बंद करने और फिर रुपया लेकर छोड़ने का मामला सामने आया था. आरोप था कि थाने में कार्यरत एक चौकीदार के कहने पर बीते माह 26 दिसंबर को मोहम्मद फिरोज नाम के शख्स को जबरन थाना लाया गया और बगैर प्राथमिकी और वारंट के उसे 18 घंटे तक हाजत में बंद कर रखा गया. उसे छुड़ाने गए लोगों के साथ भी थाने में मारपीट की गई. इस मामले की शिकायत पीड़ित ने बिहार के डीजीपी तक से की थी.


इसके बाद शनिवार को थाने से छेड़खानी के आरोपी को पुलिस द्वारा छोड़ने का भी मामला सामने आया था. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस के वरीय अधिकारियों से करने की बात कही थी. पीड़िता ने मोतीपुर थाने की पुलिस पर थाने में बुलाकर मामला उठाने के लिए दबाव बनाने का आरोप भी लगाया था.


इनपुट: Live Cities

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment