ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Tuesday, February 12, 2019

KISS DAY : आपसी प्यार के रिश्ते की गहराई को महसूस करने का खूबसूरत दिन

KISS DAY : आपसी प्यार के रिश्ते की गहराई को महसूस करने का खूबसूरत दिन


मुजफ्फरपुर, वेलेंटाइन वीक के सातवें दिन बुधवार को 'किस डे है। यानि अपने प्यार के इजहार का दिन। वे भी एक खास किस के साथ। वैसे तो किस करने के लिए किसी डे की जरूरत नहीं होती, लेकिन इस डे प्रथा के जमाने में जब हर एहसास और हर रिश्ते के नाम एक दिन कर दिया गया है, तो भला किस को क्यों अपवाद बनाया जाए।


 यह आपसी प्यार के रिश्तों को गहरा करने के साथ ही एक आनंददायक अनुभव और ढ़ेर सारी खुशियां लाता है। एक 'किस' एक-दूसरे के प्रति प्यार, जुनून और सम्मान की भावना को प्रदर्शित करता है। रिश्तों की डोर को मजबूत बनाने वाला यह दिन केवल प्रेमी-प्रेमिका के लिए ही नहीं, बल्कि हर एक रिश्ते के लिए हो सकता है। इसीलिए तो इसे रिश्तों के उत्सव का दिन भी कहा गया है। कहते हैं कि एक किस रिश्तों के लिए नया जुड़ाव और ताजगी लाता है।

चिकित्सकों के मुताबिक, आत्मीयता से भरा 'किस' स्वास्थ्य लाभ भी देता है। क्योंकि इस प्रक्रिया में 112 हाव-भाव संबंधी मासपेशियां शामिल होती हैं। किस करने से कई संक्रमित बीमारियों से भी बचाव संभव है। इसमें दिल को स्वस्थ रखना, कोलेस्ट्राल को नॉर्मल रखना, स्ट्रेस को कम रखना आदि प्रमुख है।

 Source: Dainik Jagran

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment