🐻 वैलेंटाइन डे का चौथा दिन टेडी डे के रूप में मनाया जाता है। ये 10 फरवरी को मनाया जाता है। इस बार ये रविवार को मनाया जाएगा। यह दिन प्रेमी जोड़ो के लिए काफी खास दिन में से एक है। इस दिन वो एक दूसरे को टेडी देकर अपने प्यार का इजहार करते है।
🐻 वैसे तो टेडी बियर वो खिलौना है जिसे हर कोई पसंद करता है पर लड़कियों का ये तो खास होता है। लड़कियों के लिए उनका हमसाथी होता है। वो इन्हें लेकर सोना जागना सब कुछ करने को तैयार होती है। इसलिए वैलेंटाइन के इस दिन पर लड़को को टेडी मिले या न मिले लड़कियों को टेडी अवश्य ही चाहिए।
🐻 जोड़े और युवा वैलेंटाइन हफ्ते के इस त्यौहार ‘टेडी डे’ को बहुत ही सुन्दर तरीके से मनाते हैं। इस दिन लोग अपने चाहने वालों को प्यारा और सुन्दर सा टेडी Teddy गिफ्ट करके अपना प्यार जताते हैं।
🐻 वो एक प्यार का सन्देश देता हुआ टेडी अपनी पत्नी, पार्टनर, पति, और अन्य चाहने वालों को देते हैं। वैसे टेडी लड़कियों को बहुत ही पसंद आते हैं और बच्चों को भी इसीलिए दुनिया भर में लोग अपने सबसे चाहने वालों और बच्चों को टेडी तौफे में देते हैं।
🐻 लोग अपने प्यारे लोगों से गिफ्ट में पाए हुए टेडी बिअर अपने बेडरूम और ड्राइंग रूम में भी सजाते हैं ताकि उन्हें वो हमेशा याद कर सकें। टेडी किसको अच्छे नहीं लगते हैं ? हर कोई व्यक्ति टेडी अपने पास रखना चाहते हैं क्योंकि यह दिखने में बहुत ही सुन्दर होते हैं और हर किसी के जीवन में खुशियाँ ले कर आते हैं।
🐻 भले ही टेडी में जीवन नहीं होता है, उसमें कोई दिल नहीं होता, और ना ही कोई आवाज़, पर तब भी उनमें ढेर सारा प्यार और स्नेह होता है। वो बिना आवाज़ किये ही अपना प्यार बिखेर देते हैं और ख़ुशी फैला देते हैं।
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment