ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Monday, June 22, 2020

कानपुर: सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 लड़कियों को कोरोना वायरस, 7 प्रेग्नेंट में से हैं 5 पॉजिटिव


कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के स्वरूप नगर क्षेत्र में स्थित राजकीय बाल संरक्षण गृह की 56 लड़कियां और एक सुरक्षाकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां मिली लड़कियों में सात गर्भवती है जिनमें पांच कोरोना पॉजिटिव है।

इस घटना को लेकर देर रात बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में मंडलायुक्त डॉ. सुधीर एम बोबडे की मौजूदगी में जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि राजकीय बाल संरक्षण गृह में कुल 57 कोविड संक्रमित पाये गये जिनमें गर्भवती सात संवासिनियों में दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि पांच कोरोना से ग्रसित है। पांचो संक्रमित आगरा, एटा, कन्नौज फिरोजाबाद एवं कानपुर के बाल कल्याण समिति से संदर्भित करने के पश्चात यहां रह रही थी। ये पांचों प्रवेश के समय से ही गर्भवती थीं। संक्रमित लड़कियों में दो को एलएलआर में तथा तीन का रामा मेडिकल कॉलेज में कॉविड प्रोटोकाल के अनुसार इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

मामले संबंधित एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि सभी बालिकाएं संरक्षण गृह में लाए जाने के वक्त ही गर्भवती थीं। पांच संक्रमित संवासिनी आगरा, एटा, कन्नौज, फिरोजाबाद और कानपुर के बाल कल्याण समिति से संदर्भित करने के बाद यहां रह रही थीं। एसएसपी दिनेश कुमार का कहना है कि पॉक्सो एक्ट के तहत एक किशोरी कन्नौज और दूसरी किशोरी आगरा से कानपुर आई है। रेस्क्यू के समय ही दोनों गर्भवती थीं और दिसंबर 2019 में संरक्षण गृह में भेजी गई थीं। दोनों 6 महीने पहले बालिका गृह में आई हैं, जबकि गर्भ 8 महीने का है। संरक्षण के समय से दोनों के गर्भवती होने का रिकॉर्ड है। 


इस बीच राजकीय बालिका गृह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यही नहीं, सामने वाले रास्ते को दोनों ओर से बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया गया है। बालिका गृह के स्टॉफ को क्वारंटीन कराया गया है। 

Source: uttam news

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment