ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Tuesday, June 23, 2020

अब शाहरुख खान पर लगा नेपोटिज्म का आरोप, इंदर कुमार की पत्नी ने लगाए आरोप


जब से सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है तब से बॉलीवुड की गलियारों में एक भूचाल सा आ गया है। आये दिन कोई नया बखेड़ा खड़ा होता जा रहा है। शुरुआत में करण जौहर, यश राज बैनर,एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, और सलमान खान पर नेपोटिज्म और खेमेबाज़ी के गभीर आरोप लगे साथ ही साथ इन सभी पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया। इस कड़ी में अब उस शख्स पर आरोप लगाए गए है जिसका नाम सुनते ही आपके होश उड़ जाएंगे। इस बार इस कड़ी में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान पर आरोप लगे है और ये आरोप लगया है बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इंदर कुमार  की पत्नी पल्लवी सर्राफ ने।    इंदर कुमार बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता थे उनका निधन हर्दयगति रुक जाने से सन 2017 को हुई थी। 


पल्लवी ने लिखा, 'इन दिनों हर कोई वंशवाद की बात कर रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की तरह मेरे पति ने भी अपने दम पर नाम कमाया था। 90 के दशक में वह अपने करियर के शीर्ष पर थे। मुझे याद है कि निधन से पहले वे दो लोगों के पास काम मांगने गए थे। वह पहले से ही छोटे-मोटे प्रोजेक्ट कर रहे थे लेकिन वह अपनी शुरुआत की तरह बड़ी फिल्में चाहते थे। वह करण जौहर के पास गए। मैं भी उनके साथ थी। मेरे सामने यह सब हुआ।

पल्लवी ने लिखा, उन्होंने हमें दो घंटे इंतजार कराया। इसके बाद उनकी मैनेजर गरिमा ने कहा कि करन व्यस्त हैं। फिर भी हमने इंतजार किया और जब वह बाहर आए तो उन्होंने इंदर से गरिमा के संपर्क में रहने के लिए कहा। उन्होंने इंदर से कहा कि फिलहाल उनके पास इंदर के लिए कोई काम नहीं है। इंदर ने यही किया। अगले 15 दिन तक उनका फोन उठाया गया और कहा गया कि फिलहाल कोई काम नहीं है। इसके बाद इंदर को ब्लॉक कर दिया गया।'

पल्लवी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि ऐसा ही व्यवहार इंदर के साथ शाहरुख खान की ओर से भी किया गया। उन्होंने लिखा, 'वह इंदर से मिले और कहा कि एक सप्ताह में फोन करेंगे। फिलहाल कोई काम नहीं है। यह सब फिल्म 'जीरो' के सेट पर हुआ। बाद में उन्हें उनकी मैनेजर पूजा के संपर्क में बने रहने के लिए कहा गया। लेकिन उसने भी वही किया, जो गरिमा ने किया था। क्या कोई कल्पना कर सकता है कि इन दो बड़े प्रोडक्शन हाउस के पास कोई काम नहीं होगा? करन जौहर ने कई बार कहा है कि वे स्टार के साथ काम करते हैं। खैर मेरे पति भी स्टार थे। लोग आज भी उनके काम को याद करते हैं।'

पल्लवी ने अपनी इस लंबी पोस्ट में एक सवाल भी उठाया है। उन्होंने लिखा है कि आखिर इन बड़े लोगों को हुनर की मदद करने में क्या परेशानी है? उन्हें किस बात का डर है? उन्होंने लिखा, 'हम बस यही कह सकते हैं, ये बुरे इंसान हैं, जो अच्छे होने का दिखावा करते हैं। वंशवाद पर रोक लगनी चाहिए। लोग मर रहे हैं और ये बड़े लोग अब भी इसके प्रभाव को नहीं समझ रहे हैं। सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। 'इंदर कुमार को हिंदी सिनेमा में 'गजगामिनी' और 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने दबंग अभिनेता सलमान खान के साथ उनकी हिट फिल्म 'वांटेड' में भी उनके दोस्त का किरदार निभाया है। इसके वह अलावा सलमान के साथ 'तुमको ना भूल पाएंगे' और 'कहीं प्यार ना हो जाए' जैसे फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।


No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment