पटना। मौसम विभाग ने उत्तरी बिहार सहित कई जिलों में अगले तीन दिनों तक तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि 26 से 28 जून तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होगी। लेकिन इस अलर्ट में 27 जून के लिए पूरे बिहार में चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 जून को राजधानी पटना समेत सभी जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसी के साथ जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी करते हुए आम लोगों तक सूचना पहुंचाने के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज कर दी है।
रेज जोन और ऑरेंज जोन में है ये जिले
संभावित बाढ़ और जलजमाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला नियंत्रण कक्ष बनाया है। साथ ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अगले तीन दिनों तक होने वाली भारी बारिश के लिए ड्यूटी पर तैनात कर दिया है। वहीं, मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार गुरुवार को अररिया और किशनगंज जिले को रेड जोन में रखा है। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान सारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा को ऑरेंज जोन में रखा गया है।
Source: OneIndia.com
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment