ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Friday, July 03, 2020

Corona Vaccine: क्या भारत बना पायेगा कोरोना वायरस का टीका वो भी पूरी दुनिया से पहले?


आर्या न्यूज़ लाइव ●
न्यूज़ डेस्क/दिल्ली

देश मे लगातार बढ़ते कोरोना के ग्राफ के मद्देनजर इसकी वैक्सीन बनाने में पूरी दुनियां जुटी हुई है। भारत मे भी इसकी वैक्सीन बनाने में सभी वैज्ञानिक जुटे हुए हैं।


2020 की सबसे बड़ी और अच्छी खबर की बात करे तो ये है कि ICMR ने देश की सबसे बड़ी दवा बनाने वाली कंपनी भारत बॉयोटेक के साथ मिलकर कोरोना वायरस का वैक्सीन ढूंढ लिया है, जिसका नाम COVAXIN है औऱ ICMR की माने तो यह 15 अगस्त से पहले इसके सारे ट्रायल भी पूरे कर लिए जाएंगे और इसके लिए 13 विभिन्न हॉस्पिटल का चयन भी हो चुका हैं। 


कार्य को गति प्रदान करने के लिए ट्रॉयल 1 औऱ 2 एक साथ किये जायेंगे गौरतलब है कि इस वैक्सीन का जानवरो पर ट्रायल पहले ही पूरा हो चुके है।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment