ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Friday, July 03, 2020

Coronavirus: सावधान मुजफ्फरपुर में चिकित्सको के नाम सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करनेवालों पर होगी सख्ती

Coronavirus: सावधान मुजफ्फरपुर में चिकित्सको के नाम सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करनेवालों पर होगी सख्ती

मुजफ्फरपुर, एएन डेस्क। Coronavirus Muzaffarpur News Update: देश मे कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, देश मे वैक्सीन की भी खोज जारी है। इधर मुज़फ़्फ़रपुर जिले में भी गुरुवार को कोराना ने अपना कहर जारी रखा।  अबतक जिले में गुरुवार को कुल 32 लोग पॉजिटिव मिले। इनमें तीन शहर के चिकित्सक भी शामिल हैं। ये चिकित्सक एसकेएमसीएच से जुड़े बताए जा रहे हैं। इस तरह शहर में संक्रमित चिकित्सकों की संख्या कुल सात हो गई है। चिकित्सकों के संक्रमित होने की खबर ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है, इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 14 चिकित्सकों के संक्रमित होने की सूची ने और भी हड़कम्प मचा दिया है। शहर के सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने कहा कि जो सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वह फेक है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना की गलत खबर चला कर व मरीजो का नाम सार्वजनिक कर के लोगो के बीच भय व भ्रम की स्थिति कायम की गई है जिस वजह से ऐसे लोगो पर सख्ती होगी।

 इधर शहर के वरीय मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.एके दास भी इस तरह के खबरों से परेशान रहे आपको बता दे कि उनका भी नाम संक्रमित डॉक्टरों में शामिल कर दिया गया था। उन्होंने जिलाधिकारी व एएसपी से शहर के नामी विशेषज्ञ चिकित्सकों की फर्जी सूची वायरल करने वाले की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उधर, पटना एम्स में इलाजरत सदर अस्पताल से जुड़े चिकित्सक के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। इधर जिले के एक वरीय स्वास्थ्य अधिकारी की देर शाम तबीयत बिगड़ गई। बताया कि नमूना देकर जांच कराएंगे।  

शहर के चिकित्सकों व कर्मियों ने दिए नमूने 

सदर अस्पताल के 25 स्वास्थ्य और 30 सफाई कर्मियों ने अपने नमूने जांच के लिए संग्रहित कराए है। इधर, एसकेएमसीएच के अधीक्षक ने बताया कि नौ चिकित्सकों ने अपने नमूने दिए हैं। सभी नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। मेडिसिन विभाग के एक चिकित्सक के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर उनके नमूने भी लेकर जांच कराई जाएगी। 

जूरन छपरा में पसरा रहा सन्नाटा 

जूरन छपरा में दो चिकित्सकों के पॉजिटिव आने के बाद वहां पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। अधिकतर चिकित्सकों के क्लीनिक बंद रहे। मरीज भी सहमे दिखे। इस इलाके के शिशु रोग विशेषज्ञ भी चपेट में हैं। उनके क्लीनिक पर भर्ती मरीजों के नमूने संग्रहित किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार उनके क्लीनिक में करीब 50 बच्चे इलाजरत हैं। सभी की पहचान कर जांच होगी। सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल के संबंध में जानकारी मिली है। वहां पर टीम भेजकर जांच व नमूने संग्रहित कराए जाएंगे। 

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment