Monday, March 22, 2021
Corona 2.0: मुज़फ़्फ़रपुर में मास्क न लगाने पर लगेगा जुर्माना, सरकार हुई सख्त
अगर आपको लगता है कि कोरोना की दवा आने पर सब सही हो गया और मास्क नही लगाना है तो आपका यह सोचना आप पर भारी पड़ सकता है। दरअसल कोरोना अब भी आपका पीछा कर रहा है वो भी नए तरीके से नए रूप में। मुज़फ़्फ़रपुर में एक बार फिर मार्च में नए कोरोना के मरीज़ सामने आने लगे है। ऐसे में लोगो के द्वारा लापरवाही बरतने पर अब सरकार एक बार फिर सख्त होने जा रही है।
आज से अगर आप मास्क नही पहनेंगे तो आपको 50 रूपये का जुर्माना देना होगा। मंगलवार से राजधानी पटना के चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक को वाहनों पर मास्क चेकिंग करने एवं जुर्माना वसूली का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही दुकानों में सेनेटाइजर की भी चेकिंग होगी। जिन दुकानों पर लापरवाही दिखेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं पाए जाने पर दुकान सील की जा सकती है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दुकानों में मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित कराने हेतु आठ टीमों का गठन किया है। उन्होंने बताया कि दुकानों की जांच के दौरान अगर दुकानदार और उपभोक्ता बिना मास्क या सेनेटाइजर के पाए गये तो संबंधित दुकान सील की जा सकती है। सार्वजनिक स्थलों पर भी मास्क के प्रयोग की सघन जांच की जाएगी।
Corona
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment