Sunday, March 14, 2021
Bank Strike: दो दिन बंद रहेंगे बैंक नही होगा कोई कामकाज
अगर आप भी आज अपने बैंक का कोई काम करवाना चाहते हैं तो जनाब ठहरिये अगले 2 दिन यानी आज सोमवार व मंगलवार तक बैंक बन्द रहेंगे। आप सोच रहे होंगे कि कोई सरकारी छुट्टी तो है नही फिर बैंक बन्द क्यों? जी हां वैसे तो कोई सरकारी छुट्टी तो नही है पर हड़ताल जरूर है। जी हां आपने सही पढ़ा बैंक 2 दिनों तक हड़ताल की वजह से बंद रहेंगे।
निजीकरण को लेकर बैंक यूनियन कर रही है हड़ताल
सरकार जिस तरीके से बैंकों का निजीकरण कर रही है उसी के खिलाफ यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले 9 यूनियों ने 15 मार्च और 16 मार्च को हड़ताल का ऐलान किया है। ऑल इंडिया बैंक इम्पलाॉइज एसोसिएशन के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने दावा किया है कि करीब 10 लाख बैंक के कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे।
चार साल में 14 बैंकों का हुआ विलय
सरकार बीते 4 सालों में सार्वजनिक क्षेत्र की कुल 14 बैंको का विलय कर चुकी है और अभी और बैंको का विलय करने का काम जारी है। ऐसे में जो बैंक विलय करने से मना करने की कोशिश करेंगे उनके कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा बना रहेगा।
एआईबीईए के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने एक वक्तव्य में कहा कि 4,9, और 10 मार्च को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई समाधान बैठक में कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। ''इसलिए 15 और 16 मार्च 2021 को लगातार दो दिन हड़ताल का फैसला किया गया है। बैंकों के करीब 10 लाख कर्मचारी और अधिकारी इसमें भाग लेंगे।
हड़ताल में यह संगठन होंगे शामिल
इस हड़ताल में यूनाइटेड फ्रंट और बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) में आल इंडिया बैंक एम्पलायीज एसोसियेसन (एआईबीईए) आल इंडिया बैंक आफीसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) नेशनल कन्फेडरेशन आफ बैंक एम्पलायीज (एनसीबीई) आल इंडिया बैंक आफीसर्स एसोसियेसन (एआईबीओए) और बैंक एम्पलायीज कन्फेडरेशन आफ इंडिया (बीईएफआई) शामिल हैं।
बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इस बात का ऐलान किया था कि सरकार इस साल 2 सरकारी बैंकों और एक बीमा कंपनी के निजीकरण का फैसला किया है। साल 2019 में सरकार ने LIC में IDBI Bank का बड़ा हिस्सा बेचा था। बता दें अभी देश में 12 सरकारी बैंक हैं।दो बैंकों का निजीकरण वित्त वर्ष ईयर 2021-22 में किया जाएगा। इस प्राइवेटाइजेशन के बाद इनकी संख्या घटकर 10 रह जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment