ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here
Showing posts with label Corona. Show all posts
Showing posts with label Corona. Show all posts

Monday, July 19, 2021

सावन की प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा हुई रद्द, बिहार के मंदिरों में श्रद्धालुओ का आना वर्जित


सावन की प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा हुई रद्द, बिहार के मंदिरों में श्रद्धालुओ का आना वर्जित

न्यूज़ डेस्क। 20 जुलाई 2021

सावन की शुरुआत होने को है और इसी के साथ शुरू होती है सुप्रसिद्ध कावड़ यात्रा। श्रद्धालु बड़ी संख्या में कावड़ लेकर बिहार झारखंड बाबा को जल चढ़ाने आते है पर इस बार श्रद्धालुओ को इस यात्रा से वंचित रहना होगा। दरअसल इस बार फिर से कोरोना इसके आड़े आने लगा है। बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद में आयेाजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पर्षद अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकारी स्तर पर निर्णय लिया गया है कि सावन में कांवड़ यात्रा, मेला स्थगित रहेगा। सावन की सोमवारी को मंदिरों-शिवालयों में नहीं हो सकेगा बाहरी श्रद्धालुओं का जलाभिषेक, रूद्राभिषेक, दर्शन पूजन।

यही नही पर्षद ने राज्यो के सभी मंदिर मठों के पुजारियों को दिशा निर्देश दिए है जिमसें सरकार द्वारा दिये गए गाइडलाइंस को सुनिश्चित कराने की बात कही गई है।

श्रद्धालु इस वर्ष कांवड़ लेकर यात्रा नहीं कर सकेंगे साथ ही हरिहरनाथ सोनपुर, गरीबनाथ महादेव मुजफ्फरपुर सहित सभी शिवालयों में सावन की कांवड़ यात्रा स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है। अखिलेश जैन ने सभी श्रद्धालूओं से आग्रह करते हुए कहा कि इस वर्ष हमलोग कोरोना के चलते संयम बरते, खुद बचे दूसरों को भी बचायें। स्थिति सामान्य होगी तो अगले वर्ष भी हम अपनी श्रद्धाभक्ति अर्पित कर सकते हैं।

Friday, July 09, 2021

डेल्टा के बाद आया कोरोना का नया कप्पा वैरियंट, जानिए इसके लक्षण और कैसे पड़ा इसका नाम


नई दिल्ली: कोरोना का एक नया वैरिएंट यूपी में सामने आया है जिसने जानकारों,डॉक्टरों की नींद उड़ा दी है। अभी कुछ हफ्ते पहले कोरोना के डेल्टा वैरिएंट परेशानी का सब बना और अब कोरोना के नए वायरस कप्पा वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। भारत में कोरोनावायरस के दूसरे लहर की बात करें तो इस लहर के पीछे डेल्टा वेरिएंट का कसूर बताया जा रहा है।

यूपी में मिला कप्पा वैरिएंट

देवरिया और गोरखपुर में डेल्टा प्लस स्ट्रेन के दो मामले पाए जाने के बाद अब संत कबीर नगर में एक मरीज कोविड-19 के कप्पा स्ट्रेन से पॉजिटिव पाया गया है। 66 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है। जीनोम अनुक्रमण अभ्यास के दौरान स्ट्रेन का पता चला था।

उनका नमूना 13 जून को नियमित रूप से इक्ठ्ठा किया गया था और सीएसआईआर के इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी, नई दिल्ली को भेजा गया था, जिसने नमूने में कप्पा स्ट्रेन की पुष्टि की है। डेल्टा प्लस की तरह, कप्पा को भी चिंता का एक रूप घोषित किया गया है। इस सप्ताह उत्तर प्रदेश में पहली बार डेल्टा प्लस स्ट्रेन के दो मामले दर्ज किए गए।

नए वैरिएंट से डॉक्टर चिंतित

हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य में कोरोनावायरस का नया वेरिएंट कप्पा वेरिएंट का पहला केस सामने आया है जिसकी वजह से विशेषज्ञों और डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि यह वेरिएंट घातक साबित हो सकता है।

क्या है कप्पा वेरिएंट? Kappa variant kya hain

जानकारों के मुताबिक कप्पा वेरिएंट पैंगो वंश से नाता रखता है। इस वंश‌ को 1.617 के नाम से जाना जाता है और‌ इसके तीन उप-वर्गों में से एक कप्पा वेरिएंट है। कप्पा वेरिएंट को B.1.617.1 का नाम दिया गया है जो पहली बार भारत में दिसंबर 2020 में पाया गया था। जानकारों का मानना है कि E484Q और E484K वेरिएंट्स की वजह से कप्पा वेरिएंट का रूप सामने आया है। कहा जा रहा है कि इस म्यूटेशन में L452R म्यूटेशन का भी हाथ है जिसकी वजह से हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ जाता है।

कैसे पड़ा कप्पा वैरिएंट का नाम

कुछ समय पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह ऐलान किया था कि अब से कोविड-19 के नए स्ट्रेन का नाम ग्रीक अल्फाबेटिकल लेबल्स के नाम से जाना जाएगा। इसी कड़ी में जिन स्ट्रेन का मूल भारत है उनका नाम डेल्टा और कप्पा रखा जाएगा और कप्पा वेरिएंट सबसे पहले भारत में दिसंबर 2020 में पाया गया था इसीलिए इसका नाम कप्पा रखा गया है। दूसरी तरफ ब्रिटेन के मूल वाले स्ट्रेन का नाम अल्फा रखा जाएगा।

क्या हैं कप्पा वेरिएंट के लक्षण?

विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोनावायरस के कप्पा वेरिएंट से पीड़ित लोगों में खांसी, बुखार, गले में खराश जैसे प्राइमरी लक्षण दिखाई दे सकते हैं। वहीं, माइल्ड और गंभीर लक्षण कोरोनावायरस के अन्य म्यूटेंट्स के लक्षण की ही तरह होंगे। इस वैरिएंट को लेकर अभी शोध हो रहे हैं लिहाजा अभी इससे जुड़ी कई जानकारी सामने आ सकती है।

कैसे बचा जाए इस वेरिएंट से?

जानकारों का मानना है कि कप्पा वेरिएंट से लेकर डेल्टा वेरिएंट तक, किसी भी वेरिएंट से बचने के लिए मास्क का उपयोग सबसे जरूरी है। इसके साथ जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और पब्लिक प्लेस में लोगों से दूरी ‌बनाए रखें। समय-समय पर हाथ धोते रहें और अपनी इम्यूनिटी को लेकर विशेष ध्यान दें। अगर आपको कोरोनावायरस के लक्ष्ण दिखाई दे रहे हैं तो बिना देर किए खुद को क्वांरटाइन कर लें और अपने डॉक्टर की सलाह लें। टेस्ट के बाद अगर कोरोना पॉजिटिव होते हैं तो डॉक्टर के मुताबिक आपको इलाज शुरू कर देना चाहिए।


Input: Times Now News हिंदी


Saturday, June 26, 2021

भारत सरकार का सुप्रीम कोर्ट में बड़ा ऐलान 12 से 18 साल के बच्चों के लिए जल्द वैक्सिन कराएगी उपलब्ध


भारत मे कोरोना के तीसरी लहर आने से पहले ही बच्चो के टीके उपलब्ध होंगे। भारतीय दवा कंपनी जायडस कैडिला की ओर से विकसित नया कोरोना टीका जल्द ही देश में 12-18 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए उपलब्ध होगा। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल करते हुए कहा कि जल्द ही सरकार 18 से कम उम्र के बच्चे यानी 12 से 18 साल तक के बच्चो के लिए वैक्सिनेशन अभियान शुरू करेगी जिसके लिए वो जल्द ही वैक्सीन लाएगी। बता दें कि देश में अभी तक कोरोना वैक्सीन के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है। देश में 32 करोड़ से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब में केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि साल के अंत तक देश में सभी व्यस्कों को कोरोना का टीका लगा दिया जाएगा। सरकार ने कहा है कि 18 साल से अधिक उम्र के 93-94 करोड़ लोगों के लिए 186.6 करोड़ डोज की आवश्यकता होगी।

सरकार ने कहा है कि लोग सीधे टीकाकरण केंद्रों पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं, वैक्सीन के लिए डिजिटल पहुंच बाधा नहीं है।

सोमवार से लागू नई नीति के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी। पारदर्शिता के लिए हर दिन टीकाकरण के आंकड़ों को सार्वजनिक किया जा रहा है।

सरकार ने कहा है कि निजी टीकाकरण केंद्रों पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी टीका मिल सके, इसके लिए वाउचर वाली एक योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत NGO वाउचर खरीद सकते हैं और जरूरतमंद लोगों में इसका वितरण कर सकते हैं।


Sunday, June 20, 2021

Bussiness: सोने चांदी की कीमतों पर दिखा कोरोना का असर कीमतों में आई भारी गिरावट


देश विदेशों के व्यापार पर कोरोना का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। भारी गिरावट के दबाव में पिछले सप्ताह घरेलू स्तर पर भी सोना 4.40 प्रतिशत और चांदी 6.43 प्रतिशत की गिरावट में रही। एमसीएक्स वायदा बाजार में सोने की कीमत सप्ताह के दौरान 2,152 रुपए यानी 4.40 प्रतिशत उतरकर सप्ताहांत पर 46,728 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। सोना मिनी भी 2,125 रुपए यानी 4.36 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ अंतिम कारोबारी दिवस पर 46,592 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति संबंधी बयान के बाद दोनों कीमती धातुओं पर दबाव रहा।


फेड ने बुधवार को जारी अपने बयान में संभावना व्यक्त की है कि वर्ष 2023 तक नीतिगत ब्याज दरों में 0.6 प्रतिशत तक की वृद्धि की संभावना है। वैश्विक स्तर पर बीते सप्ताह सोना हाजिर 104.25 डॉलर (5.55 प्रतिशत) लुढ़ककर 1,772.80 डॉलर प्रति औंस रह गया। यह एक साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है।


अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 115.60 डॉलर (6.15 प्रतिशत) टूटकर शुक्रवार को 1,763.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। घरेलू स्तर पर चांदी समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 4,647 रुपए कमजोर हुई और सप्ताहांत पर 67,580 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी मिनी की कीमत 4,425 रुपए की गिरावट के साथ 67,820 रुपए प्रति किलोग्राम रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 2.07 डॉलर (7.41 प्रतिशत) की साप्ताहिक नरमी के साथ 25.86 डॉलर प्रति औंस पर रही।


Sunday, April 18, 2021

कोरोना की वजह से बिहार में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, 15 मई तक स्कूल बंद; जानें और क्या पाबंदियां


बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नीतीश कुमार सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना से बचाव के लिए तमाम उपायों पर चर्चा की है। आज राज्य में 8,690 नए मामले मिले हैं। पिछले साल की तरह कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।
अस्पतालों में ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी। सभी तरह की दवा का इंतजाम किया जाएगा। होम आइसोलेशन में रहने वालों की मॉनिटरिंग की जाएगी। डेडिकेटिड कोविड हेल्थ संटेर बनेगा। स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। अनुमंडल स्तर पर क्वारंटाइन बनाया जाएगा।

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में 15 मई तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस अवधि के दौरान किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी। सभी सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, पार्क और उद्यान 15 मई तक बंद रहेंगे।

सूबे में रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा। रेस्टारेंट, ढाबा और भोजनालय में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा। रात्रि 9 बजे तक ही होम डिलीवरी का संचालन होगा। शाम को सात बजे तक ही खुली रहेंगी सब्जी की दुकानें।

सरकारी एवं निजी कार्यालय 5 बजे तक बंद हो जाएंगे। सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह के सरकारी एवं निजी आयोजन पर रोक रहेगी। यह शादी और श्राद्ध कार्यक्रम पर लागू नहीं होगा। वहीं, दफन और दाह संस्कार के लिए सिर्फ 25 लोगों की अनुमति होगी।
श्राद्ध और शादी कार्यक्रम में सिर्फ 100 लोग तक अनुमति होगी। वहीं, मोहल्लावार दुकानें खोलने की अनुमति होगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तय किया जाएगा। भीड़-भाड़ वाले मंडियों को बड़े इलाकों में स्थान्तरित किया जा सकेगा।

नगर क्षेत्र एवं प्रखण्ड मुख्यालय में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए धारा 144 लगाई जा सकती है। आवश्यक सेवाओं परिवहन, बैंकिंग, डाक, स्वास्थ्य सेवा, मेडिसिन स्टोर, फायर, पुलिस, एम्बुलेंस आदि में छूट रहेगी।

Input: livehindustan.com

Monday, April 05, 2021

Corona 2.0 : पटना IIT के 15 छात्र हुए संक्रमित, संस्थान में मचा हड़कंप


बिहार में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। राजधानी पटना में सर्वाधिक 1881 मामले सामने आए हैं। ताज़ा मामला पटना स्थित आईआईटी से आया है। जहां 15 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए है। आईआईटी पटना के कुलसचिव डॉ. विश्वा रंजन ने बताया कि संक्रमित छात्रों को क्वारंटाइन किया गया है। चिकित्सकों की टीम इन छात्रों के स्वास्थ्य पर पल-पल निगरानी रख रही है। चिंता जैसी कोई बात नहीं है। इन छात्रों में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं लेकिन जांच के क्रम में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

तीन छात्रों के संक्रमित होने के बाद अन्य छात्रों की जांच हुई

बता दें कि संस्थान में लंबे समय से ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही है। कुछ हफ्ते पहले बीटेक व एमटेक के अंतिम वर्ष के छात्रों को उनकी जरूरतों के लिहाज से संस्थान की ओर से ऐच्छिक बुलावा भेजा गया था। दो दिन पहले तीन छात्रों की रैंडम जांच के दौरान कोराना संक्रमित होने के मामला सामने आया था। इसके बाद बाकी 41 सदस्यों की जांच की गई, जिसमें 12 छात्र संक्रमित पाए गए।

संस्थान में एक साथ इतने सारे छात्रों के संक्रमित पाये जाने के बाद परिसर में कोरोना को लेकर थोड़ा भय का माहौल बन गया है इसके बाद से संस्थान में सतर्कता बढ़ा दी गई है। संस्थान की ओर से यह पता लगाया जा रहा है कि छात्रों में संक्रमण का प्रसार आखिर कहां से हुआ।

Monday, March 22, 2021

Corona 2.0: मुज़फ़्फ़रपुर में मास्क न लगाने पर लगेगा जुर्माना, सरकार हुई सख्त


अगर आपको लगता है कि कोरोना की दवा आने पर सब सही हो गया और मास्क नही लगाना है तो आपका यह सोचना आप पर भारी पड़ सकता है। दरअसल कोरोना अब भी आपका पीछा कर रहा है वो भी नए तरीके से नए रूप में। मुज़फ़्फ़रपुर में एक बार फिर मार्च में नए कोरोना के मरीज़ सामने आने लगे है। ऐसे में लोगो के द्वारा लापरवाही बरतने पर अब सरकार एक बार फिर सख्त होने जा रही है।
आज से अगर आप मास्क नही पहनेंगे तो आपको 50 रूपये का जुर्माना देना होगा। मंगलवार से राजधानी पटना के चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक को वाहनों पर मास्क चेकिंग करने एवं जुर्माना वसूली का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही दुकानों में सेनेटाइजर की भी चेकिंग होगी। जिन दुकानों पर लापरवाही दिखेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं पाए जाने पर दुकान सील की जा सकती है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दुकानों में मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित कराने हेतु आठ टीमों का गठन किया है। उन्होंने बताया कि दुकानों की जांच के दौरान अगर दुकानदार और उपभोक्ता बिना मास्क या सेनेटाइजर के पाए गये तो संबंधित दुकान सील की जा सकती है। सार्वजनिक स्थलों पर भी मास्क के प्रयोग की सघन जांच की जाएगी।

Friday, October 16, 2020

Durga Puja Special: कोरोना ने छीनी इस बार दुर्गा पूजा की रौनक


Durga Puja Special: कोरोना ने छीनी इस बार दुर्गा पूजा की रौनक

एएन न्यूज़ डेस्क

आज से नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। माँ दुर्गा की उपासना का पर्व दुर्गा पूजा का आगाज़ हो चुका है। लोग माँ दुर्गा की उपासना में लीन हो चुके है। पर इस बार यह त्योहार कुछ अलग रंग में लोगो के समक्ष पेश हुआ है। इस बार यह पर्व कोरोना काल मे मनाई जा रही है। इस बार दुर्गा पूजा की असल रौनक कोरोना ने छीन ली है। इस महामारी ने न केवल इंसान की ज़िंदगी पर असर डाला है वरन पर्व त्योहार का स्वरूप ही बदल डाला है। जहां पहले हर पर्व त्योहार पर एक अलग हीउल्लास का माहौल बाज़ारों व लोगो की ज़िंदगी मे दिखाई देता था वही इस बार कोरोना के कारण पर्व त्योहार मनाने के तरीकों में ही तब्दीलियां आ गई है। कोरोना का असर इस बार दुर्गा पूजा पर साफ तौर पर देखने को मिल रही है। शायद पहली बार ही ऐसा हो रहा है जब दुर्गा पूजा का आयोजन देश मे व्यापक स्तर पर नही हो रहा है। इस बार कोरोना के मद्देनजर सरकार ने पूरे देश में दुर्गा पूजा के आयोजन पर रोक लगा दी है। इस बार के गाइडलाइन के अनुसार न तो पूजा समितियों के द्वारा पूजा पंडाल बनेंगे और न ही मूर्ति स्थापित कर पूजा की सकती है। यही नही इस बार इस त्योहार का जो खास आकर्षण होती थी यानी मेला उसके आयोजन पर भी रोक लगा दी है। वैसे सरकार ने कुछ शर्तों के साथ दुर्गा पूजा मनाने की छूट दी है पर उस छूट का क्या फायदा इसी वजह से इस बार पूजा समितियों ने आयोजन करने से ही इनकार कर दिया है। इसका मतलब साफ है कि इस बार की दुर्गा पूजा में मंदिरो की घंटिया शांत रहने वाली है लोग इस बार बस अपने घरों में ही माँ अम्बे की आराधना करने वाले है। इस बार त्योहार का आयोजन न होने पर मेले नही लगेंगे जिससे उन लोगो के अरमानो पर चोट लगी है जो मेले के आयोजन होने पर त्योहार पर अच्छी कमाई कर लिया करते थे। मूर्तिकारो की कमाई पर इसका व्यापक असर पड़ा है जहां मूर्तिकार महीनों पूर्व से मूर्ति बनाना शरू कर देते थे वही इस बार उन्होंने भी मूर्ति नही बनाई। जिससे उनकी जिजीविषा पर भी गहरा असर पड़ा है। एक बड़े आयोजन पर कई लोगो की ज़िंदगी जुड़ी होती है और जब वो आयोजन न हो तो ऐसें लोगो की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। आशा है अगले साल तक यह नजारा फिर से बदल जाये और हम सब फिर से वही पुरानी ज़िंदगी जी सके।

Monday, July 27, 2020

मुज़फ़्फ़रपुर में बनेंगे 19 नए कंटेन्मेंट जोन


जिले में रोजना कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 19 नये कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। इसका प्रस्ताव रविवार को पूर्वी व पश्चिमी एसडीओ को भेज दिया गया है।

● ये है शहर में बनने वाले नए कंटेन्मेंट जोन

मुशहरी: खबड़ा, छोटी सरैयागंज, सुस्ता, छोटी कल्याणी, सिकंदरपुर, चैनपुर एक, चैनपुर दो, गोलाबांध रोड, गरीबा, आरएफएसएल लैब मुजफ्फरपुर से लॉ कॉलेज तक, मुशहरी वार्ड संख्या 47

●बोचहां: रघुनाथपुर वार्ड नंबर-6
●कांटी: कलवाड़ी
●कटरा: पूर्वी धनौर
●कुढ़नी: पुरुषोत्तमपुर
●मड़वन: रेपुरा, मकदुमपुर कोदरिया
●पारू: मझौलिया दक्षिण
●सकरा: फरीदपुर

हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इस कोरोना काल मे अपने घरों में रहे मास्क का इतेमाल करे, ज़रूरत हो तभी घर से बाहर निकले। सरकार के दिये गए दिशा निर्देश का पालन करे।

Tuesday, July 21, 2020

N-95 मास्क को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी,कोरोना वायरस को रोकने में नहीं है सक्षम


N-95 मास्क को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी,कोरोना वायरस को रोकने में नहीं है सक्षम

कोरोना के इस वैश्विक महामारी में मास्क ही सबसे बड़ा बचाव है। वॉल्व वाले N-95 मास्क को सरकार ने कोरोना से लड़ाई में फेल बताया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से मास्क को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है,जिसमें  N-95 मास्क को कोरोना के लिए खतरनाक बताया गया है। केन्द्र सरकार णाए बताया है कि वॉल्व वाला N-95 मास्क कोरोना वायरस को फैलने से नहीं रोकता है। इसके साथ ही केन्द्र सरकार ने बताया कि वॉल्व वाले N-95 मास्क का इस्तेमाल वायरस के रोकथाम के लिए अपनाए गए इंतजामों के लिए हानिकारक है।

सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ राजीव गर्ग ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर इसके प्रयोग पर रोक लगाने के लिए कहा है. सरकार की ओर से बताया गया है कि N-95 मास्क में लगा वॉल्व कोरोना वायरस को बाहर निकलने में मदद नहीं करता है. एन-95 मास्क कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से नाकामयाब है।

बताते चलें कि सरकार ने अप्रैल में दिशा-निर्देश जारी किया था कि लोगों को घर पर बने फेस/माउथ कवर को प्रयोग करने के लिए कहा गया था। इन निर्देशों में यह कहा गया है कि जब भी घर से बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग जरूर करें। घर पर बने मास्क  को प्रयोग करने के बाद इसे धो दें। मास्क घर पर बनाने के लिए सूती कपड़े का प्रयोग करें , रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता, बस इस बात का ध्यान रखें कि कपड़े को 5 मिनट के लिए उबलते पानी में अच्छे से धोया गया हो तथा इस पानी में नमक भी डाल लें ।

पुपरी एवम बेलसंड अनुमंडल में भी आज से कोरोना जाँच शुरू जिले में कोरोना जाँच में और आई तेजी


पुपरी एवम बेलसंड अनुमंडल में भी आज से कोरोना जाँच शुरू जिले में कोरोना जाँच में और आई तेजी

सीतामढ़ी जिले में कोरोना संक्रमण की जाँच में तेजी लाने को लेकर बेलसंड एवम पुपरी अनुमण्डल मे भी  20 जुलाई से जाँच प्रारंभ हो गई है। डीएम के निर्देश पर इसकी  सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली गई थी। अनुमंडलों में जाँच शुरू होने पर अब जाँच की गति और भी तेज हो गई है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में  सभी संपर्क सूची, कंटेन्मेंट जोन, पुल टेस्टिंग,रैपिड टेस्ट आदि के द्वारा जाँच कार्य में तेजी लाई जा रही है। ट्रूनेट मशीन एवम रैपिड टेस्ट से भी जिले में जाँच की गति में तेजी आई है। 

जिलाधिकारी ने जनता से की अपील

जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान स्थिति में जब जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों,नगर निकायों क्षेत्रों में सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया जा चुका है,ऐसी स्थिति में हमे काफी सजग रहते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहना चाहिये,अनावश्यक घर से बाहर नही निकले,मास्क पहनकर, दो गज की दूरी का पालन कर ही हम  संक्रमण के चेन को तोड़ सकते है। 
घर मे ही रह कर खुद को करे आइसोलेट

उन्होंने कहा कि जैसे ही सर्दी,खांसी, बुखार आदि लक्षण महसूस हो तो सबसे पहले अपने आपको  अलग -थलग करते हुए अपने घर मे ही आइसोलेट कर ले,उसके बाद अपने नजदीकी अस्पताल से संपर्क करे। याद रखे किसी भी हाल में हमे संक्रमण के फैलाव को रोकना है। सभी के सहयोग से ही लगाए गए लॉक डाउन का सकारात्मक परिणाम प्राप्त किया जा सकता है।
लक्षण दिखते ही नजदीकी अस्पताल व नियंत्रण कक्ष से करे संपर्क

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी को भी कोरोना का कोई लक्षण दिखता है तो अपने नजदीक के सरकारी अस्पताल या जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय के दूरभाष नंबर 06226-250316, 250317,250318,250320250221 पर सम्पर्क करें।
सजग रहे अफवाहों से दूर रहे 

सजग रहे सतर्क रहें परंतु किसी भी प्रकार के अफवाहों से जरूर दूर रहे। जल जमाव वाले क्षेत्रों एवम नदियों के किनारे नही जाए और अपने बच्चों को जाने से जरूर रोके। आपदा एवम परेशानी की स्थिति में सहायता हेतू एवम सूचना के लिए  जिला आपदा केंद्र के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर सम्पर्क करे

Monday, July 20, 2020

कोरोना के नाम हों रहा है खेल रक्षक बन रहे है भक्षक


कोरोना के नाम हों रहा है खेल रक्षक बन रहे है भक्षक

जब से देश मे कोरोना ने दस्तक दी है तभी से हमने डॉक्टरों को एक रक्षक व योद्धा के रूप में देखा है। पर क्या आपने कभी सोचा है कि वही रक्षक अगर इस महामारी वाले काल मे भक्षक बन जाये तो क्या होगा। आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे है? 
दरअसल मामला महाराष्ट्र के भायंदर के गोराई का है। 
भायंदर के गोराई मे पिछले दिनो कोई केस नही था, एक व्यक्ति को हल्का बुखार,सर्दी खाँसी की शिकायत हुई तो वह चेक करवाने अस्पताल गया। अस्पताल के डॉक्टर ने उसकी जाँच की और उसे बताया कि उसे कोरोना है।
डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया। फिर एक दिन अचानक उसकी मृत्यु हो जाती है और पूरी बाडी पैक करके जलाने की तैयारी की जाती है मगर परिवार वालो के जिद्द करने पर जब बाडी को खोला जाता है तो शरीर के सारे अंग गायब मिलते है। मामला सामने आने से अब अस्पताल मे हडकंप मचा हुआ है।
अब सबके सामने यह सवाल है कि आखिर कितने लोगो के साथ ऐसा खिलवाड़ किया गया है। क्या डाक्टर जिन्हे भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है वो ऐसी राक्षसों जैसी हरकत पर उतर सकते है। अब इस पूरे मामले की  CBI जाँच करवाये जाने की मांग की जाने लगी है ताकि यह पता चल सके कि इस खेल में और कितने लोग शामिल हैं।

Saturday, July 18, 2020

मुजफ्फरपुर:पूर्व वार्ड 22 के पार्षद दिवंगत संजीव चौहान की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मुजफ्फरपुर:पूर्व वार्ड 22 के पार्षद दिवंगत संजीव चौहान की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मुज़फ़्फ़रपुर, न्यूज़ ब्यूरो

पूर्व मेयर वर्षा सिंह के पति और दिवंगत वार्ड पार्षद संजीव चौहान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उनके अलावा वार्ड चार के पार्षद हरिओम कुमार की भी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव है। शनिवार को इसकी पुष्टि एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. सुनील शाही ने की है। दोनों पार्षदों के सैंपल एसकेएमसीएच में लिए गए थे। 
बीते शुक्रवार को वार्ड 22 के पार्षद संजीव चौहान की मौत के बाद ही लक्षणों को देखते हुए कोरोना का संदेह जताया गया था। हरिओम कुमार भी बीते सप्ताह से बीमार चल रहे हैं। उनका आवास भी शहर के चर्चित मेडिकल स्ट्रीट जूरनछपरा के पास है। उनका सैंपल 15 जुलाई को लिया गया था। अब इस सूचना से पूरे नगर निगम में हड़कंप मच गई है। कई पार्षदों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मुजफ्फरपुर में कोरोना से गंभीर होते हालत को लेकर पत्र लिखा है। पत्र में सैंपल कलेक्शन में परेशानी, इलाज का संकट और बचाव के उपाय नहीं किए जाने की शिकायत की गई है। प्रशासनिक अधिकारियों के कागजी कार्रवाई को लेकर भी आक्रोश जताया गया है। डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला व पार्षद अजय ओझा आदि ने पत्र लिखा है।

Wednesday, July 08, 2020

Corona Crisis: पटना में 7 दिनों के लिए लॉकडाउन, डीएम ने किया एलान

PATNA :  राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगाने का बड़ा फैसला लिया गया है. भागलपुर में 5 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा के बाद पटना में भी लॉकडाउन लागू करने का यह बड़ा निर्णय लिया गया है.
राजधानी पटना में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर यह बड़ा फैसला लिया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए डीएम ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में 7 दिनों के लिए पटना में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. 10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक यानी कि एक हफ्ते के लिए यह लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
पटना में पिछले 24 घंटे में 65 इलाकों में 255 नए मिले हैं. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भीतीजी, पटना मेयर का बेटा, भाजपा विधायक गायत्री देवी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. आपको बता दें कि रेलवे हाजीपुर मुख्यालय के मुख्य कार्यालय अधीक्षक समेत 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. पटना में सबसे ज्यादा प्रभावित पटना सिटी इलाका है. यहां के 37 मुहल्लों में 62 नए मरीज सामने आये हैं.
भागलपुर में भी बढ़ते संक्रमण को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने अगले पांच दिनों तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. 9 जुलाई को सुबह 6 बजे से 13 जुलाई तक जिले में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी. राशन और दवा दुकानें, सरकारी कार्यालय, एटीएम, बैंक, दूध और पत्रकारों को छूट दी गई है. बेवजह बाहर निकले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा. जिले में अब तक 643 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें 452 ठीक हो चुके हैं और पांच लोगों की जान गई है. 186 केस अभी एक्टिव है.