Tuesday, July 21, 2020
Home
/
Belsand
/
Bihar
/
Bihar Corona
/
Corona
/
Corona Test
/
Pipri
/
Sitamarhi
/
पुपरी एवम बेलसंड अनुमंडल में भी आज से कोरोना जाँच शुरू जिले में कोरोना जाँच में और आई तेजी
पुपरी एवम बेलसंड अनुमंडल में भी आज से कोरोना जाँच शुरू जिले में कोरोना जाँच में और आई तेजी
पुपरी एवम बेलसंड अनुमंडल में भी आज से कोरोना जाँच शुरू जिले में कोरोना जाँच में और आई तेजी
सीतामढ़ी जिले में कोरोना संक्रमण की जाँच में तेजी लाने को लेकर बेलसंड एवम पुपरी अनुमण्डल मे भी 20 जुलाई से जाँच प्रारंभ हो गई है। डीएम के निर्देश पर इसकी सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली गई थी। अनुमंडलों में जाँच शुरू होने पर अब जाँच की गति और भी तेज हो गई है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी संपर्क सूची, कंटेन्मेंट जोन, पुल टेस्टिंग,रैपिड टेस्ट आदि के द्वारा जाँच कार्य में तेजी लाई जा रही है। ट्रूनेट मशीन एवम रैपिड टेस्ट से भी जिले में जाँच की गति में तेजी आई है।
जिलाधिकारी ने जनता से की अपील
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान स्थिति में जब जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों,नगर निकायों क्षेत्रों में सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया जा चुका है,ऐसी स्थिति में हमे काफी सजग रहते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहना चाहिये,अनावश्यक घर से बाहर नही निकले,मास्क पहनकर, दो गज की दूरी का पालन कर ही हम संक्रमण के चेन को तोड़ सकते है।
घर मे ही रह कर खुद को करे आइसोलेट
उन्होंने कहा कि जैसे ही सर्दी,खांसी, बुखार आदि लक्षण महसूस हो तो सबसे पहले अपने आपको अलग -थलग करते हुए अपने घर मे ही आइसोलेट कर ले,उसके बाद अपने नजदीकी अस्पताल से संपर्क करे। याद रखे किसी भी हाल में हमे संक्रमण के फैलाव को रोकना है। सभी के सहयोग से ही लगाए गए लॉक डाउन का सकारात्मक परिणाम प्राप्त किया जा सकता है।
लक्षण दिखते ही नजदीकी अस्पताल व नियंत्रण कक्ष से करे संपर्क
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी को भी कोरोना का कोई लक्षण दिखता है तो अपने नजदीक के सरकारी अस्पताल या जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय के दूरभाष नंबर 06226-250316, 250317,250318,250320250221 पर सम्पर्क करें।
सजग रहे अफवाहों से दूर रहे
सजग रहे सतर्क रहें परंतु किसी भी प्रकार के अफवाहों से जरूर दूर रहे। जल जमाव वाले क्षेत्रों एवम नदियों के किनारे नही जाए और अपने बच्चों को जाने से जरूर रोके। आपदा एवम परेशानी की स्थिति में सहायता हेतू एवम सूचना के लिए जिला आपदा केंद्र के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर सम्पर्क करे
Sitamarhi
Tags:
Belsand,
Bihar,
Bihar Corona,
Corona,
Corona Test,
Pipri,
Sitamarhi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment