Tuesday, July 21, 2020
Home
/
Corona
/
indian health department
/
not mask
/
N-95 मास्क को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी,कोरोना वायरस को रोकने में नहीं है सक्षम
N-95 मास्क को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी,कोरोना वायरस को रोकने में नहीं है सक्षम
N-95 मास्क को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी,कोरोना वायरस को रोकने में नहीं है सक्षम
कोरोना के इस वैश्विक महामारी में मास्क ही सबसे बड़ा बचाव है। वॉल्व वाले N-95 मास्क को सरकार ने कोरोना से लड़ाई में फेल बताया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से मास्क को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है,जिसमें N-95 मास्क को कोरोना के लिए खतरनाक बताया गया है। केन्द्र सरकार णाए बताया है कि वॉल्व वाला N-95 मास्क कोरोना वायरस को फैलने से नहीं रोकता है। इसके साथ ही केन्द्र सरकार ने बताया कि वॉल्व वाले N-95 मास्क का इस्तेमाल वायरस के रोकथाम के लिए अपनाए गए इंतजामों के लिए हानिकारक है।
सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ राजीव गर्ग ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर इसके प्रयोग पर रोक लगाने के लिए कहा है. सरकार की ओर से बताया गया है कि N-95 मास्क में लगा वॉल्व कोरोना वायरस को बाहर निकलने में मदद नहीं करता है. एन-95 मास्क कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से नाकामयाब है।
बताते चलें कि सरकार ने अप्रैल में दिशा-निर्देश जारी किया था कि लोगों को घर पर बने फेस/माउथ कवर को प्रयोग करने के लिए कहा गया था। इन निर्देशों में यह कहा गया है कि जब भी घर से बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग जरूर करें। घर पर बने मास्क को प्रयोग करने के बाद इसे धो दें। मास्क घर पर बनाने के लिए सूती कपड़े का प्रयोग करें , रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता, बस इस बात का ध्यान रखें कि कपड़े को 5 मिनट के लिए उबलते पानी में अच्छे से धोया गया हो तथा इस पानी में नमक भी डाल लें ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment