ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Monday, July 20, 2020

कोरोना के नाम हों रहा है खेल रक्षक बन रहे है भक्षक


कोरोना के नाम हों रहा है खेल रक्षक बन रहे है भक्षक

जब से देश मे कोरोना ने दस्तक दी है तभी से हमने डॉक्टरों को एक रक्षक व योद्धा के रूप में देखा है। पर क्या आपने कभी सोचा है कि वही रक्षक अगर इस महामारी वाले काल मे भक्षक बन जाये तो क्या होगा। आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे है? 
दरअसल मामला महाराष्ट्र के भायंदर के गोराई का है। 
भायंदर के गोराई मे पिछले दिनो कोई केस नही था, एक व्यक्ति को हल्का बुखार,सर्दी खाँसी की शिकायत हुई तो वह चेक करवाने अस्पताल गया। अस्पताल के डॉक्टर ने उसकी जाँच की और उसे बताया कि उसे कोरोना है।
डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया। फिर एक दिन अचानक उसकी मृत्यु हो जाती है और पूरी बाडी पैक करके जलाने की तैयारी की जाती है मगर परिवार वालो के जिद्द करने पर जब बाडी को खोला जाता है तो शरीर के सारे अंग गायब मिलते है। मामला सामने आने से अब अस्पताल मे हडकंप मचा हुआ है।
अब सबके सामने यह सवाल है कि आखिर कितने लोगो के साथ ऐसा खिलवाड़ किया गया है। क्या डाक्टर जिन्हे भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है वो ऐसी राक्षसों जैसी हरकत पर उतर सकते है। अब इस पूरे मामले की  CBI जाँच करवाये जाने की मांग की जाने लगी है ताकि यह पता चल सके कि इस खेल में और कितने लोग शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment