Monday, July 20, 2020
Home
/
Corona
/
corona viruses
/
Human Trafking
/
कोरोना के नाम हों रहा है खेल रक्षक बन रहे है भक्षक
कोरोना के नाम हों रहा है खेल रक्षक बन रहे है भक्षक
कोरोना के नाम हों रहा है खेल रक्षक बन रहे है भक्षक
जब से देश मे कोरोना ने दस्तक दी है तभी से हमने डॉक्टरों को एक रक्षक व योद्धा के रूप में देखा है। पर क्या आपने कभी सोचा है कि वही रक्षक अगर इस महामारी वाले काल मे भक्षक बन जाये तो क्या होगा। आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे है?
दरअसल मामला महाराष्ट्र के भायंदर के गोराई का है।
भायंदर के गोराई मे पिछले दिनो कोई केस नही था, एक व्यक्ति को हल्का बुखार,सर्दी खाँसी की शिकायत हुई तो वह चेक करवाने अस्पताल गया। अस्पताल के डॉक्टर ने उसकी जाँच की और उसे बताया कि उसे कोरोना है।
डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया। फिर एक दिन अचानक उसकी मृत्यु हो जाती है और पूरी बाडी पैक करके जलाने की तैयारी की जाती है मगर परिवार वालो के जिद्द करने पर जब बाडी को खोला जाता है तो शरीर के सारे अंग गायब मिलते है। मामला सामने आने से अब अस्पताल मे हडकंप मचा हुआ है।
अब सबके सामने यह सवाल है कि आखिर कितने लोगो के साथ ऐसा खिलवाड़ किया गया है। क्या डाक्टर जिन्हे भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है वो ऐसी राक्षसों जैसी हरकत पर उतर सकते है। अब इस पूरे मामले की CBI जाँच करवाये जाने की मांग की जाने लगी है ताकि यह पता चल सके कि इस खेल में और कितने लोग शामिल हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment