ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Thursday, March 25, 2021

Bihar Band: राजद के आह्वान पर आज बिहार बंद, राहगीरों को हो रही है परेशानी


बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गुरुवार को किये गए बिहार बन्द के ऐलान के बाद आज पूरे बिहार को बंद किया गया। इसका असर पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है। बिहार बंद के ऐलान के बाद शुक्रवार की सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों को जाम कर रहे हैं। पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु को बंद समर्थकों ने सुबह ही जाम कर दिया है, जिसके चलते आम लोगों को परेशानी होनी शुरू हो गई है।


सुबह से बंद समर्थको ने हाजीपुर से गांधी सेतु पुल पूरी तरह से जाम कर दिया। महुआ के विधायक मुकेश रोशन इस बन्द का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में बीच सड़क पर ट्रैक्टर और आगजनी करके बंद समर्थक सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।


शुक्रवार के बिहार बंद को आरजेडी के अलावे लेफ्ट पार्टियां और कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है। हालांकि, यह बंद किसानों की तरफ से पहले से आहूत है, लेकिन तेजस्वी यादव इस बंद के जरिये पुलिस बिल और अपने विधायकों के पिटाई मामले को आगे करने में लगे हैं। तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी मंशा पहले ही जाहिर कर दी है कि सरकार पुलिस सशस्त्र विधेयक को वापस ले। विधायकों की पिटाई मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मांफी मांगे नहीं तो आरजेडी सड़क से सदन तक आंदोलन करता रहेगा।


अलर्ट पर प्रशासन

23 मार्च को विधानसभा घेराव को लेकर पटना में जिस तरह से उपद्रव हुआ था, उसको लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है। वहीं, आरजेडी अपने पिछले आंदोलन से और ज्यादा उत्साहित दिख रही है। बिहार बंद पर शुक्रवार को फिर तेजप्रताप-तेजस्वी सड़क पर उतड़ कर बिहार बंद को सफल बनाने के लिए पूरा प्रयासर कर रहे हैं। हालांकि, इस बन्द से सबसे ज्यादा नुकसान आमलोगों को ही होनेवाला है।


No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment