ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Saturday, March 27, 2021

एक तरफ त्यौहार ने बढ़ाई बाजार की रौनक तो दूसरी ओर जाम से हलकान हुई जनता, प्रसाशन के छूटे पसीने


त्योहारों का सीजन आ गया है। होली, शव ए बारात को लेकर बाजार में रौनक बढ़ती जा रही है। लोग कोरोना के डर को पीछे छोड़ बाजार का रूख कर रहे है। जिस कारण बाजार में लोगो की खासा भीड़ देखने को मिल रही है। इसी भीड़ के कारण कल बीते शनिवार को शहर के मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। भगवानपुर से चांदनी चाैक, रामदयालु, कच्चीपक्की और गाेबरसही में एनएच-28 पर दिनभर गाड़ियां रेंगती रहीं। शाम में शहर से गांव लाैटने वाले कामगार काे बस व ऑटाे पकड़ने के लिए कई किमी पैदल चलना पड़ा। जाम ऐसा था कि बाइक भी निकलने की जगह नहीं थी।

भीड़ ने लोगो को इतना परेशान किया कि लोगो ने प्रशासन को उनके आधिकारिक व्हाट्सएप पर इस मार्फत सूचित करने लगे। एसएसपी जयंतकांत ने शहरी थानेदाराें काे वायरलेस से मैसेज कर जाम में फंसे वाहनाें काे निकालने का निर्देश दिया। शहर में मुख्य बाजार सरैयागंज, कंपनीबाग, माेतीझील, कल्याणी, कलमबाग राेड, अखाड़ाघाट, जीराेमाइल, सिकंदरपुर, गाेला, छाता बाजार आदि जगहाें पर खरीदाराें की भीड़ उमड़ी।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment