Monday, March 29, 2021
Home
/
amit shah
/
bagal election
/
bangal
/
bjp
/
mamta banerjee
/
tmc
/
बंगाल: मारपीट में घायल भाजपा कार्यकर्ता की माँ की मौत, अमित शाह ने टीएमसी पर लगाया आरोप
बंगाल: मारपीट में घायल भाजपा कार्यकर्ता की माँ की मौत, अमित शाह ने टीएमसी पर लगाया आरोप
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी कार्यकर्ताओं पर भाजपा कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की बुजुर्ग मां शोभा मजूमदार को घर में घुसकर पीटने का आरोप लगा था। इस घटना पर काफी बवाल हुआ था। बंगाल में पोस्टर वार छिड़ गया था। 85 वर्षीय शोभा मजूमदार की सोमवार सुबह मौत हो गई। शोभा मजूमदार की मौत को लेकर भाजपा ने एक बार फिर टीएमसी को घेरा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर शोभा मजूमदार की मौत की जानकारी दी। साथ ही इसको लेकर टीएमसी पर हमला बोला।
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता की 85 वर्षीय मां शोभा मजूमदार की मौत हो गई।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया। अमित शाह ने ट्वीट किया कि बंगाल की बेटी शोभा मजूमदार जी के निधन से मन व्यथित है। टीएमसी के गुंडों ने उन्हें इतनी बेरहमी से पीटा कि उनकी जान चली गई। उन्होंने कहा कि शोभा मजूमदार के परिवार का दर्द और घाव ममता दीदी का लंबे समय तक पीछा नहीं छोड़ेगा। बंगाल, हिंसा-मुक्त कल के लिए लड़ेगा। बंगाल, हमारी बहनों और माताओं के लिए एक सुरक्षित राज्य की लड़ाई लड़ेगा।
ममता ने किया पलटवार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में कार्यक्रम के दौरान शोभा की मौत पर दुख जताया। ममता ने कहा, मुझे नहीं पता कि बहन की मौत कैसे हुई है। हम महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं। ममता ने अमित शाह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि शाह ट्वीट कर सकते हैं कि बंगाल का क्या हाल है? क्या वो बताएंगे कि यूपी में क्या है हालत? हाथरस में क्या है हालत?
भाजपा ने टीएमसी को घेरा
इस पर निशाना साधते हुए भाजपा आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ''ये बंगाल की बेटी भी किसी की मां, किसी की बहन थी, जिनकी अब मौत हो चुकी है। इनके साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी और ममता बनर्जी ने इनके लिए सहानुभूति के दो शब्द तक नहीं कहे थे। इनके परिवार के जख्मों को अब कौन भरेगा? टीएमसी की हिंसा की राजनीति ने बंगाल की आत्मा को चोट पहुंचाई है।''
भाजपा मां और बेटी की सुरक्षा के लिए लड़ती रहेगी:
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ईश्वर, वृद्ध मां शोभा मजूमदार जी की आत्मा को शांति प्रदान करे। बेटे गोपाल मजूमदार के भाजपा कार्यकर्ता होने के कारण उनको अपनी जान गंवानी पड़ी। उनके बलिदान को सदैव याद किया जाएगा। ये भी बंगाल की मां थी, बंगाल की बेटी थी। भाजपा हमेशा मां और बेटी की सुरक्षा हेतु लड़ती रहेगी।
टीएमसी ने दी सफाई, कहा- हमारा कोई लेना देना नहीं
टीएमसी सांसद सौगत राय ने इस घटना का बचाव किया। उन्होंने कहा कि एक महीने पहले भाजपा कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार के घर के सामने टीएमसी कार्यकर्ता से विवाद हुआ था। इसमें गोपाल नीचे गिर गया, उसकी मां को लगा कि मेरे बेटे पर हमला हुआ है, तो वह भी दौड़ी इससे गिरकर वह भी घायल हो गई। विभिन्न बीमारियों के चलते उनका निधन हो गया। मुझे उनकी मौत का अफसोस है, लेकिन उनके बेटे या उनसे टीएमसी को कोई लेना देना नहीं है।
क्या है पूरा मामला
उत्तर 24 परगना जिले के निमटा में भाजपा कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार और उनकी 85 वर्षीय मां शोभा मजूमदार पर बदमाशों ने हमला बोला। शोभा का कहना था कि मेरे बेटे को पीटा गया है क्योंकि वह भाजपा के लिए काम करता है, मुझे दो लोगों द्वारा धक्का भी दिया गया है, मेरे बेटे के सिर पर और उसके हाथ पर चोटें आई हैं, मुझे भी चोटें आई हैं। शोभा मजूमदार ने कहा था कि मैं न तो बात कर सकती हूं और न ही ठीक से बैठ सकती हूं, बदमाशों की संख्या तीन से चार थी और उन्होंने अपने चेहरे को ढक रखा था, उन्होंने मेरे बेटे से कहा कि चुप रहो और किसी से एक शब्द भी मत कहो। हमें पीटा गया क्योंकि मेरा बेटा भाजपा के साथ काम कर रहा है।
इनपुट: अमर उजाला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment