Tuesday, March 30, 2021
Home
/
muzaffarpur news
/
मुजफ्फरपुर में दो पक्षों में मारपीट दो पक्षों में मारपीट के बाद बवाल, पुलिस पर हमला
मुजफ्फरपुर में दो पक्षों में मारपीट दो पक्षों में मारपीट के बाद बवाल, पुलिस पर हमला
कुढ़नी प्रखंड के तारसन में दो पक्षों के बीच विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गए। इसके के बाद गांव में दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई। घटना को लेकर जमकर बवाल किया गया। लाठी-डंडे व हथियार से लैस उग्र लोगों द्वारा घर में तोड़फोड़ की गई। सूचना पर पहुंची तुर्की ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। तब उग्र लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया। वाहनों में तोड़फोड़ की। इसके कारण स्थिति और अनियंत्रित हो गई।
अनियंत्रित स्थिति की सूचना पर एसएससपी, एसडीओ व डीएसपी समेत कई थाने की पुलिस माैके पर पहुंची। जहां उग्र लोगों द्वारा एसडीओ के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस पर भी हमला कर दिया गया। हमले में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से कार्रवाई कर आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी। स्थिति शांतिपूर्ण है। बताया गया कि मदन चौधरी व बतहू महतो के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों से जमकर मारपीट हुई थी।
Input: dainik jagaran
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment