ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here
Showing posts with label muzaffarpur news. Show all posts
Showing posts with label muzaffarpur news. Show all posts

Tuesday, March 30, 2021

मुजफ्फरपुर में दो पक्षों में मारपीट दो पक्षों में मारपीट के बाद बवाल, पुलिस पर हमला


कुढ़नी प्रखंड के तारसन में दो पक्षों के बीच विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गए। इसके के बाद गांव में दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई। घटना को लेकर जमकर बवाल किया गया। लाठी-डंडे व हथियार से लैस उग्र लोगों द्वारा घर में तोड़फोड़ की गई। सूचना पर पहुंची तुर्की ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। तब उग्र लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया। वाहनों में तोड़फोड़ की। इसके कारण स्थिति और अनियंत्रित हो गई।

अनियंत्रित स्थिति की सूचना पर एसएससपी, एसडीओ व डीएसपी समेत कई थाने की पुलिस माैके पर पहुंची। जहां उग्र लोगों द्वारा एसडीओ के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस पर भी हमला कर दिया गया। हमले में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से कार्रवाई कर आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी। स्थिति शांतिपूर्ण है। बताया गया कि मदन चौधरी व बतहू महतो के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों से जमकर मारपीट हुई थी।

Input: dainik jagaran

Saturday, March 27, 2021

एक तरफ त्यौहार ने बढ़ाई बाजार की रौनक तो दूसरी ओर जाम से हलकान हुई जनता, प्रसाशन के छूटे पसीने


त्योहारों का सीजन आ गया है। होली, शव ए बारात को लेकर बाजार में रौनक बढ़ती जा रही है। लोग कोरोना के डर को पीछे छोड़ बाजार का रूख कर रहे है। जिस कारण बाजार में लोगो की खासा भीड़ देखने को मिल रही है। इसी भीड़ के कारण कल बीते शनिवार को शहर के मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। भगवानपुर से चांदनी चाैक, रामदयालु, कच्चीपक्की और गाेबरसही में एनएच-28 पर दिनभर गाड़ियां रेंगती रहीं। शाम में शहर से गांव लाैटने वाले कामगार काे बस व ऑटाे पकड़ने के लिए कई किमी पैदल चलना पड़ा। जाम ऐसा था कि बाइक भी निकलने की जगह नहीं थी।

भीड़ ने लोगो को इतना परेशान किया कि लोगो ने प्रशासन को उनके आधिकारिक व्हाट्सएप पर इस मार्फत सूचित करने लगे। एसएसपी जयंतकांत ने शहरी थानेदाराें काे वायरलेस से मैसेज कर जाम में फंसे वाहनाें काे निकालने का निर्देश दिया। शहर में मुख्य बाजार सरैयागंज, कंपनीबाग, माेतीझील, कल्याणी, कलमबाग राेड, अखाड़ाघाट, जीराेमाइल, सिकंदरपुर, गाेला, छाता बाजार आदि जगहाें पर खरीदाराें की भीड़ उमड़ी।