ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Monday, April 05, 2021

BESB 10th RESULT: 94.6 फीसदी अंक लाकर अमित ने शहर का नाम किया रौशन, अफसर बन कर करना चाहता है देश की सेवा


मुज़फ़्फ़रपुर के अमरख गाँव के हाई स्कूल में पढ़ रहे छात्र अमित कुमार ने दसवीं की परीक्षा में 94.6 फीसदी अंक लाकर पूरे शहर का नाम रौशन किया है। बकौल अमित वो अपने आये इस अंक से काफी खुश है पर अगर दो नंबर और आ जाते तो खुशी और बढ़ जाती।
अमित आगे एनडीए की पढ़ाई कर अफसर बन कर देश की सेवा करना चाहता है। अभी उसने BHU में पढ़ने के लिए फॉर्म भी अप्लाई किया है। 
अमित को जानने वाले बताते है कि वह बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज है। उसकी परिवार में माता पिता एवं तीन भाई एवं दो बहन है। उसके पिता ट्रक चालक है वही सबसे बड़े भाई ब्रीजासन रेलवे में नौकरी करते है।
इस परिणाम से पूरे अमरख गाँव मे खुशी की लहर है।सभी लोग बधाई दे रहे है।सबने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment