ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Monday, April 05, 2021

Earthquake: बिहार समेत देश के कई राज्यो में आये भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर मापी गई 5.4 की तीव्रता


जहां देश एक ओर कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से लड़ रहा है। वही आज एक बार फिर आये भूकंप ने शहरवासियों को डरा दिया। रात 8 बजकर 49 मिनट पर आए इस भूकंप का रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 5.4 मापी गई। भूकंप का प्रमुख केंद्र सिक्किम-भूटान बॉर्डर था। इस भूकंप का असर पटना सहित कई जिलों में देखने को मिला।

खासकर सीमांचल के इलाके जिसमे भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज व मधेपुरा में लोगो ने इसे महसूस किया। यह जलजला तकरीबन 4 सेकेंड का बताया जा रहा है। इसमे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नही आई। हालांकि पटना के बेली रोड, बोरिंग रोड, आशियाना समेत मोहल्लो में लोग घरों से बाहर दिखे।

यह भूकंप केवल बिहार में ही नही अपितु पश्चिम बंगाल और असम समेत देश के कई राज्यों में भी समान रूप से महसूस किए गए। 

दूसरे राज्यो की बात करे तो सिक्किम, नागालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश दार्जिलिंग समेत उत्तर बंगाल के कई जिलों में भी यह झटके महसूस किए गए। दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप प्रभावित राज्यो के मुख्यमंत्रियों से पीएम ने की बात

बिहार समेत सिक्किम व असम के मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात कर हालात का जायजा लिया। 

यह है साल का दूसरा भूकंप का झटका

बिहारवासियों के लिए यह साल का दूसरा भूकंप का झटका रहा। इसके पहले बीते 15 फरवरी को बिहारवासियों ने साल का पहला झटका महसूस किया था।
उस वक़्त आये भूकंप का केंद्र नालंदा से 20 किलोमीटर दूर था। संयोग की बात कहे तो फरवरी में आये भूकंप व आज के आये भूकंप का दिन एक ही रहा यानी सोमवार।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भूकंप से हुई नुकसान की अविलंब जांच की बात कही

बिहार में आये भूकंप को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग और सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए इससे हुई नुकसान की अविलंब जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र में भूकंप से किसी प्रकार की हुई क्षति का अविलंब आकलन करा लें और स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि लोगों को सतर्क एवं सचेत रहने के लिए भी समुचित करवाई सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment