ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Monday, April 05, 2021

Bangal Election: ममता ने पीएम बनने की इच्छा जताई, कहा एक पैर से बंगाल जीतूंगी और दो पैर से दिल्ली


Bangal Election: ममता ने पीएम बनने की इच्छा जताई, कहा एक पैर से बंगाल जीतूंगी और दो पैर से दिल्ली

बंगाल में हो रहे चुनाव प्रचार में हर दिन नए रंग देखने को मिल रहे है। भाजपा व टीएमसी एक दूसरे पर लगातार बयानबाजियां करती दिख रही है। वही हाल में हुगली में एक चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान देते हुए भविष्य में प्रधानमंत्री बनने की अपनी इच्छा जाहिर कर दी। ममता ने हुगली में रैली के दौरान कहा, 'मैं अपने एक पैर पर बंगाल जीतूंगी और भविष्य में मैं अपने दो पैरों पर दिल्ली में जीत हासिल करूंगी'। 

आपको बता दे की नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी के पैर में गंभीर चोटें आई थी। जिसका आरोप ममता बनर्जी ने भाजपा पर लगाया था। उन्होंने उनपर हमला किये जाने का आरोप लगाया था। लेकिन पर्यवेक्षको द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए रिपोर्ट में हमले की बात को सिरे से खारिज कर दिया गया है। उन्होंने अपने रिपोर्ट में कहा कि ममता बनर्जी को कार की गेट से चोट आई थी न कि उनपर हमला हुआ था।

फिलहाल ममता बनर्जी बंगाल में हो रहे आठ चरणों के चुनाव पर भी सवालिया निशान खड़ी कर चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए क्या चुनाव को जल्दी समाप्त नही करना चाहिए था? इसे इतना लंबा खीचना क्या जरूरी था? 

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment