Sunday, April 04, 2021
Home
/
CRICKET
/
GWALIOR NEWS
/
LOCAL NEWS
/
MP NEWS
/
ग्वालियर: खेल के मैदान से आई एक ऐसी घटना जो आपके होश उड़ा देगी
ग्वालियर: खेल के मैदान से आई एक ऐसी घटना जो आपके होश उड़ा देगी
ग्वालियर: खेल के मैदान से आई एक ऐसी घटना जो आपके होश उड़ा देगी
आर्या न्यूज़ डेस्क
कोई भी खेल रोमांच से भरा होता है। खेल के दौरान कभी भी कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको रोमांचित कर जाता है। पर आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे है वो आपके होश उड़ा देगें। क्या कोई खिलाड़ी आउट होने पर इतने गुस्से में आ जाये कि वो दूसरे खिलाड़ी को जान से मारने की कोशिश कर दे। आप कहेंगे ऐसा थोड़े ही होता है। खेल तो महज खेल होता है जहां हर खिलाड़ी जीतने के लिए कोई भी दांव पेंच लगा देते है। पर ग्वालियर के एक लोकल मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को चौंका दिया। दरअसल एक बल्लेबाज ने दूसरे टीम के एक फील्डर को अपने बल्ले से पीट पीटकर इसलिए अधमरा कर दिया क्योंकि उसने उसका कैच उस वक्त लपक लिया जब वह अपने पचासे को पूरा करने में महज एक रन दूर था।
मजह एक रन के लिए जान लेने पर हुआ आमादा
दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मेला मैदान में खेले जा रहे एक क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाज संजय पालिया उस वक्त आग बबूला हो गया जब दूसरे दल के एक फील्डर जिसका नाम सचिन पराशर है के द्वारा उसका कैच उस वक्त लपक लिया गया जब वो अपने पचासा पूरा करने में महज एक रन दूर था। वो इस बात से इतना खफा हुआ कि फील्डर के पास पहुँच कर अपने बल्ले से उसके सर पर इतने वार किया कि वो अधमरा हो गया।
बल्लेबाज पर हुआ केस दर्ज तो हुआ फरार
इस घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने फील्डर को सरकारी अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती कर दिया है जहाँ उसकी स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है। उधर शहर के पुलिस अधीक्षक रामनरेश पचौरी ने कहा कि उक्त बल्लेबाज संजय पालिया पर हत्या का प्रयास किये जाने का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। फिलहाल इस घटना के बाद से ही बल्लेबाज संजय पालिया मौके से फरार है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment