Friday, July 16, 2021
Home
/
afghanistan
/
danish siddiqui
/
taliban
/
World News
/
Afganistan: पुलित्जर अवार्ड से सम्मानित भारतीय पत्रकार की हत्या, तालिबान पर जताया शक
Afganistan: पुलित्जर अवार्ड से सम्मानित भारतीय पत्रकार की हत्या, तालिबान पर जताया शक
Afganistan: पुलित्जर अवार्ड से सम्मानित भारतीय पत्रकार की हत्या, तालिबान पर जताया शक
न्यूज़ डेस्क
प्रसिद्ध भारतीय अंतराष्ट्रीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्धिकी की हत्या कर दी गई है। वो अफगानिस्तान में रिपोर्टिंग कर रहे थे। उन्हें फोटोग्राफी के लिए पुलित्जर अवार्ड भी मिला था। अफगानिस्तान के टीवी चैनल टोलो न्यूज के संपादक लोतफुल्ला नजफिदा ने Danish Siddiqui की मौत की पुष्टि की है। संपादक लोतफुल्ला नजफिदा ट्विटर पर यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि ''ये सुनकर गहरा आघात लगा है कि मेरे भारतीय दोस्त, पुलित्जर अवार्ड विजेता पत्रकार Danish Siddiqui की कंधार में हत्या कर दी गई है। वो अफगानिस्तान सुरक्षा बलों के साथ थे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हम दोनों बीते सप्ताह ही मिले थे और उन्होंने मुझे अपने घर-परिवार और अपने बच्चों के बारे में जानकारी दी थी। Danish Siddiqui ने रोहिंग्या शरणार्थियों ले लेकर भारत में कोरोना महामारी के दौरान शानदार काम किया था।
अंतराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से जुड़े थे दानिश
दानिश सिद्दीकी अंतराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से जुड़े हुए थे और एक अरसे से अफगानिस्तान में रिपोर्टिंग कर रहे थे। Danish Siddiqui की मौत से भारतीय मीडिया जगत सकते में आ गया है. दानिश सिद्धिकी को फोटोग्राफी के लिए विश्वभर में सम्मानित पुलित्जर अवार्ड मिल चुका था।
तालिबानियों पर हत्या का शक, कारण पता नहीं
दानिश सिद्धिकी की हत्या के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक तालिबान के आतंकियों ने कंधार में रिपोर्टिंग के दौरान दानिश सिद्धिकी की हत्या कर दी है। गौरतलब है कि अमेरिकी सेना की वापसी के साथ ही अफगानिस्तान में तालिबानी लड़ाके फिर सक्रिय हो गए हैं और कंधार प्रांत के अधिकांश हिस्से पर तालिबान ने कब्जा जमा लिया है। अफगानिस्तान की सेना कंधार को वापस हासिल करने की कोशिश कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment