ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here
Showing posts with label IPRD Bihar. Show all posts
Showing posts with label IPRD Bihar. Show all posts

Monday, August 03, 2020

03/08/2020 बिहार की आज की प्रमुख खबरें


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

3 अगस्त 2020 

03/08/2020 बिहार की आज की प्रमुख खबरें

मानसून सत्र के शुरुआत से पूर्व विधान सभा अध्यक्ष से मिले नीतीश कुमार

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र की शुरुआत के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी से उनके कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की।

चिकित्सक एवं कर्मियों को एक माह के मूल वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति

मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं कर्मियों को एक माह के मूल वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति दे दी गयी है। इस पर कुल 252.54 करोड़ रुपये की राशि का व्यय होगा। कोरोना काल में इससे फ्रंटलाइन वर्कर्स, डॉक्टर्स एवं चिकित्सा कर्मियों का मनोबल काफी बढ़ेगा और इसका असर देखने को मिलेगा।

बाढ़ से निपटने को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बाढ़ से निपटने को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है। नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 14 जिलों के कुल 113 प्रखंडों की 1,059 पंचायतें प्रभावित हुई हैं। पूर्वी चम्पारण में 02, गोपालगंज में 11, खगड़िया में 01 और समस्तीपुर में 5 राहत शिविर चलायी जा रही है। इन सभी 19 राहत शिविरों में कुल 26 हजार 7,34 लोग आवासित हैं। 1,385 कम्युनिटी किचेन चलाये जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 9,29,465 लोग भोजन कर रहे हैं। अब तक प्रभावित इलाकों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बोट्स के माध्यम से करीब 4,03,269 लोगों को निष्क्रमित किया गया है।

बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिलेगा 6000 रुपये

वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवारों के बैंक खाते में ग्रेच्युट्स रिलीफ के अंतर्गत 6,000 रुपये की राशि भेजी जा रही है। अभी तक 2 लाख परिवारों के बैंक खाते में कुल 120 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है। ऐसे परिवारों को एस.एम.एस. के माध्यम से सूचित भी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट करा दिया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है।

गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बनाये गये

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बनाये गये हैं। इनमें से अब तक 22 लाख 70 हजार राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। इससे राशन कार्ड विहीन परिवारों को काफी राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने रक्षा बंधन के पावन पर्व के अवसर पर राजधानी वाटिका -2 में वृक्ष को रक्षासूत्र बांधा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षा बंधन के पावन पर्व के अवसर पर राजधानी वाटिका -2 में वृक्ष को रक्षासूत्र बांधा। प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच अपार स्नेह का त्योहार है। महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित कर महिलाओं को सम्मान दें। हम प्रदेशवासी लगन, निष्ठा सेवा भाव से बिहार के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। साथ ही उन्होंने कहा कि करोना संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गृह मंत्री श्री अमित शाह के बेहतर स्वास्थ्य एवं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। श्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोविड-19 की रोकथाम को लेकर बेगूसराय जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क

कोविड-19 की रोकथाम को लेकर बेगूसराय जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तत्पर है। इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष-सह-कोविड-19 चिकित्सकीय परामर्श केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परामर्श केंद्र में प्राप्त होने वाले कॉल्स के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा केंद्र पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

कोविड-19 की रोकथाम को लेकर सीतामढ़ी जिला प्रशासन पूरी तर सतर्क

कोविड-19 की रोकथाम को लेकर सीतामढ़ी जिला प्रशासन पूरी तर सतर्क है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी कंटेनमेंट जोन में वरीय पदाधिकारियों की देख-रेख में मेडिकल टीम द्वारा सघन स्क्रीनिंग जांच अभियान चलाया गया और सभी संपर्क सूची एवं लक्षण वालों की जांच करायी गयी। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस समय डरें नहीं, पूरी सावधानी बरतें, सजग और सतर्क रहें, मास्क पहनकर ही बाहर निकलें एवं सामाजिक दूरी का पालन करें।

बक्सर जिला पदाधिकारी ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की

कोविड-19 की रोकथाम को लेकर बक्सर जिला पदाधिकारी ने चिकित्सकों, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा किये जा रहे प्रतिरोधात्मक कार्यों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 1 से 16 अगस्त तक लागू लॉकडाउन के तहत नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करवाएं। साथ ही उन्होंने सड़कों पर बिना मास्क के निकलने वालों पर पूरी सख्ती बरतने का निर्देश दिया।

कोविड 19 के रोकथाम को लेकर सहरसा प्रशासन कर रही कड़ी मेहनत

कोविड-19 की रोकथाम और बचाव को लेकर सहरसा जिला प्रशासन हर स्तर पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय परिसर से कोरोना संक्रमण जांच की सुविधा एवं टॉल फ्री नंबर के प्रचार प्रसार तथा जागरूकता हेतु कोविड जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक आयोजित की

लॉकडाउन का सख्ती से पालन को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन पूरी निष्ठा से काम कर रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पूर्णिया में कोविड 19 जिला नियंत्रण केंद्र सह टेलीमेडिसिन परामर्श सेंटर का उद्घाटन

जिलाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल पूर्णिया में कोविड-19 जिला नियंत्रण केंद्र सह टेलीमेडिसिन परामर्श सेंटर का उद्घाटन किया गया। कोविड-19 से संबंधित जानकारी/चिकित्सीय सुविधा/परामर्श/ऑन डिमांड जांच आदि हेतु टॉल फ्री नम्बर 18003456619 पर 24×7 संपर्क किया जा सकता है।

Tuesday, July 21, 2020

21/07/2020 बिहार की आज की प्रमुख खबरें


21/07/2020 बिहार की आज की प्रमुख खबरें  

● मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। राज्य के सभी अनुमंडलों में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है। साथ ही सभी महत्वपूर्ण अस्पतालों में सहयोग के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव टीम तैनात की गयी। यह मल्टी डिसिप्लीनरी टीम है, जिसमें प्रशासन और हॉस्पिटल के लोग हैं। इससे चिकित्सकों को सहयोग मिलेगा एवं अस्पतालों का प्रबंधन और अधिक बेहतर होगा एवं लोगों की शिकायतों का भी तत्काल निवारण किया जाएगा। इस सप्ताह के अंत तक सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा प्रारंभ कराने का लक्ष्य है ताकि कोई भी सिम्टोमैटिक व्यक्ति बिना किसी समस्या के अपनी इच्छानुसार निःशुल्क जांच करा सके। 

● नेपाल एवं गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के मद्देनजर संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग एवं सभी संबंधित जिलाधिकारियों को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गंडक नदी के जलश्राव वाले क्षेत्रों के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों का निष्क्रमण कराकर उन्हें चिह्नित ऊंचे एवं सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही मुख्यमंत्री ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए पूरी तरह तैयार रहने का भी निर्देश दिया है। 

● वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारी वर्षापात एवं संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर जल संसाधन विभाग को भी निर्देश दिया कि विभाग अपने सभी अभियंताओं को आक्रमण्य स्थलों पर पूरी तरह अलर्ट रखें ताकि तटबंधों की पूर्ण सुरक्षा की जा सके। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि इन जिलों में पूर्व से प्रतिनियुक्त NDRF एवं SDRF की टीमों को भी पूरी तरह अलर्ट मोड में रखा जाए ताकि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में आबादी का निष्क्रमण हो रहा है, उन क्षेत्रों में पशुओं के लिए भी समुचित चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 

● मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संभावित बाढ़ वाले जिलों में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि निष्क्रमित आबादी वाले क्षेत्रों में अगर कोई कन्टेनमेंट जोन चिह्नित हो तो उनके लिए अलग से आपदा राहत केंद्र बनाकर उन्हें सहायता पहुंचायी जाए। साथ ही ऐसे लोगों को सामान्य बाढ़ पीड़ितों से पृथक रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि राहत केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से हो रहा है। 

● मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं बिहार के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने शोक-संदेश में कहा कि स्व. लालजी टंडन एक लोकप्रिय राजनेता, कुशल प्रशासक एवं प्रख्यात शिक्षाविद् थे। उनके निधन से राजनीतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 

● कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की तथा समुचित इलाज मुहैया कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। 

● संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी एवं बढ़ते नदियों के जलस्तर को लेकर बेतिया जिला प्रशासन सतर्क एवं सजग है। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि तटबंधों के अंदर बसे लोगों को बाहर सुरक्षित स्थानों पर रखा जाय। लोगों को माइकिंग के द्वारा जागरूक किया गया तथा उन्हें सुरक्षित स्थलों पर पहुंचा गया है। आपको बता दें कि गंडक नदी में 4.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने की संभावना को लेकर पूरे अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। 

● राज्य सरकार के विकासात्मक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की कार्य प्रगति को लेकर किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, राशन कार्ड वितरण, सामुदायिक स्वच्छता केन्द्र सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों की । 

● कोरोना संक्रमितों की बेहतर इलाज उपलब्ध कराने हेतु जहानाबाद जिला प्रशासन तत्पर है। इसी के अंतर्गत जिलाधिकारी ने SC/ST छात्रावास, धनगांवा में नवनिर्मित आइसोलेशन सेन्टर का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि जिले में सिम्टोमैटिक मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर 150 बेड का आइसोलेशन सेन्टर का निर्माण किया गया है। 

● कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देश पर कोरोना संक्रमित मरीजों को मेडिसिन किट देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैl किट में दवाएं, 2 मास्क, क्या करें-क्या ना करें का पैम्फलेट एवं दवा उपयोग करने हेतु दिशा निर्देश की पर्ची शामिल हैl 

● कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार की रोकथाम हेतु सारण जिला प्रशासन द्वारा बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है। इसी क्रम में जिला के अस्पतालों में एंटीजन / ऑन डिमांड टेस्टिंग की शुरूआत की गयी जिससे कोरोना संक्रमित के लक्षण वाले व्यक्तियों की जल्द-से-जल्द जांच हो सके।

Source: IPRD Bihar