ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Thursday, October 18, 2018

इंटर की सेंटअप परीक्षा की हुई घोषणा, एक नवंबर है तिथि

इंटर की सेंटअप परीक्षा की हुई घोषणा, एक नवंबर है तिथि

आर्या न्यूज़ लाइव टीम,मुजफ्फरपुर
Updated:Fri., 18 Oct 2018

bseb council ने इंटर की सेंटअप परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है bseb ने इसकी तिथि एक नवम्बर तय की है। छह नवम्बर तक चलने वाली इस परीक्षा में प्राइवेट छात्रों को भी शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है। bseb बोर्ड ने इस संबंध में सभी स्कूल प्रभारियों को निर्देश जारी किया है।
इंटर परीक्षा 2019 का फॉर्म भराया जा चुका है। इस बार सेंटअप परीक्षा से पहले यह फॉर्म भराया गया है। सेंटअप परीक्षा में नियमित छात्रों के साथ स्वतंत्र कोटि के छात्रों को भी शामिल होना है। जो छात्र सेंटअप परीक्षा में पास होंगे, उनका ही एडमिट कार्ड बोर्ड की ओर से जारी किया जाएगा। बोर्ड ने स्कूल प्रभारियों को निर्देश दिया है कि सेंटअप के बाद सेंटअप और नन सेंटअप दोनों ही तरह के परीक्षार्थियों की सूची रिजल्ट के साथ जारी करेंगे। रिजल्ट जमा नहीं करने वाले स्कूल के बच्चों का एडमिट कार्ड नहीं जारी किया जाएगा। इसकी सारी जवाबदेही स्कूल प्रभारी की होगी।
मुख्य परीक्षा की तर्ज पर ही होंगे सेंटअप परीक्षा के प्रश्न :
माध्यमिक शिक्षक संघ ने बताया कि इंटर मुख्य परीक्षा के तर्ज पर ही सेंटअप परीक्षा के भी प्रश्नपत्र होंगे। तीन घंटे की परीक्षा होगी जिसमें 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा। 50 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे वहीं बाकी लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। इंटर मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए सेंटअप परीक्षा पास करना जरूरी है।
50 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने ने भरा हैं फॉर्म
इंटर परीक्षा के लिए बिहार जिले से इस बार 50 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है। ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि स्कूलों से फॉर्म भरने वाले बच्चों की सूची की मांग की गई है। सेंटअप से पहले यह सूची स्कूल की ओर से डीईओ कार्यालय में जमा करेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि सेंटअप परीक्षा पूरी सख्ती के साथ ली जाएगी। दो पालियों में यह परीक्षा होगी। नियमित और स्वतंत्र कोटि के परीक्षार्थियों की सूची अलग-अलग भेजी जानी है।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment