डाउन होने के दौरान डेस्कटॉप और ऐप कहीं भी वीडियोज नहीं चल रहे थे। यहां तक दूसरी वेबसाइट्स में यू-ट्यूब के जो वीडियो एम्बेड किये गए हैं उनमें भी एरर मैसेज नजर आ रहा था। वीडियो प्ले करने पर यूजर्स को 500 और 503 इंटरनल सर्वर Error messages दिखाई दे रहे थे। वीडियोज पर पेज के केवल Thumbnail नज़र आ रहे थे।
हालांकि, इस बारे में कंपनी ने सुबह ट्वीट किया कि वह इस समस्या के समाधान की दिशा में काम कर रही है। कंपनी ने लिखा कि इशू फिक्स होने पर वह जानकारी देगी। इस ट्वीट के एक घंटे के अंदर ही यूट्यूब दोबारा शुरू हो गया। डाउन होते ही ट्वीटर पर लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया।
Source: Live Hindustan
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment