मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार को मारनेवाले शूटर की हुई हत्या
आर्या न्यूज़ लाइव
न्यूज़ डेस्क
पूर्व मेयर समीर की हत्या हुए अभी कुछ महीने ही हुए है और अब उनकी हत्या करने वाले करने शूटर की हत्या की खबर सामने आई हैं। खबर है कि शूटर समस्तीपुर में मारा गया. चकमेहसी थाना के मालीनगर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के किनारे शनिवार को उसका शव फेंके जाने की चर्चा पूरे शहर में होती रही. इस मामले में चकमेहसी थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव ने मिठनपुरा पुलिस से संपर्क भी किया है. दरअसल तीन दिन पूर्व मालीनगर में नदी के किनारे 30 साल के एक युवक का शव मिला था. मृतक के शरीर पर केवल अंडरवियर था.
शव के पूरे पीठ पर काला निशान था और हाथ पर एसके लिखा था। नदी किनारे शव मिलने की सूचना मिलते ही यहचकमेहसी पुलिस मौके पर पहुंची. शव के हाथ पर एसके लिखा देख आसपास के गांव के लोगों से संपर्क किया गया. कुछ भी पता नहीं चलने पर शव को समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया. इसी बीच चकमेहसी पुलिस को पता चला कि शव का हुलिया पूर्व मेयर की हत्या में आरोपित फरार शूटर से काफी मिलता है.
पुलिस दो कारणों से शूटर का शव होने की आशंका व्यक्त कर रही है. पहला, मृतक के एक हाथ पर एसके लिखा है. दूसरा, जिस गांव से शव मिला है, उसके दो किमी की दूरी पर ही एक शातिर अपराधी का ननिहाल है. शूटर उसके गिरोह से जुड़ा था.
आशंका यह भी है कि हत्या किये जाने से पूर्व उसके साथ मारपीट भी की गयी है. चकमेहसी थानाध्यक्ष ने बताया कि शूटर के जानने वाले ने बताया कि उसके हाथ पर एसके लिखा था. हालाांकि परिजनों से बात नहीं हो पायी है. इसी कारण मिठनपुरा के साथ सकरा पुलिस से भी संपर्क साधा गया है. सकरा इलाके में ही शूटर का गांव व ससुराल है. इधर, दूसरे शूटर गाेविंद के नेपाल में छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली है.
समीर हत्याकांड में साजिशकर्ता के रूप में चिह्नित प्रोपर्टी डीलर श्यामनंदन के अधिवक्ता शरद सिन्हा ने सीजेएम न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी दी है. कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगी. पुलिस ने श्यामनंदन को उसके गांव सकरा के सम्भा से 17 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने पूर्व मेयर हत्याकांड में साजिशकर्ता की भूमिका निभाने की बात स्वीकार ली थी.
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment