ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Saturday, October 27, 2018

रेलवे ने दिया फिर से यात्रियों को त्योहारों का तौफा, चलेगी स्पेशल ट्रेने


आर्या न्यूज़ लाइव
दिल्ली न्यूज़ डेस्क

त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है, हर ओर त्यौहार की धूम देखी जा सकती है। हर कोई त्योहारों के मस्ती में सरावोर होता दिखाई पड़ रहा है ऐसे में रेलवे क्यू पीछे रह सकता है। रेलवे हर साल की तरह इस साल भी दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर  दिल्ली से बिहार के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों की फिर से शुरुआत करने वाली है। दीपावली और छठ पूजा के लिए पूर्वांचल के लोगों को घर पहुंचने में दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे ने स्पेशल रेलगाड़ियां शुरू की हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह के मुताबिक पांच जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन दो नवंबर से 13 नवंबर तक किया जाएगा। त्योहार पर घर जाने और वापसी के लिए यात्री रेलवे आरक्षण काउंटर से इन ट्रेन में आरक्षित सीटें पा सकेंगे। आपको बता दें कि शाहजहांपुर में बड़ी तादाद में पूर्वांचल और बिहार के लोग रहते हैं। स्पेशल ट्रेनों से इन लोगों को त्योहार पर अपने घर जाने में आसानी होगी।

इस बीच रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर चलाई जाने वाली स्पेशल रेलगाड़ियां गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोरखपुर समेत बिहार के सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर आदि स्टेशनों पर ठहरेंगी।

डाउन-04070/अप-04069 ट्रेन दिल्ली जंक्शन-बिहार के मुजफ्फरपुर के बीच चलाई जाएगी। डाउन-04058/अप-04057 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल, डाउन-04060/अप-04059 नई दिल्ली-दरभंगा एसी स्पेशल, डाउन-04074 नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल इस ट्रेन का संचालन दो, चार, छह और नौ नवंबर को होगा।

अप-04074 वाराणसी से दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन का संचालन तीन, पांच, सात और 10 नवंबर को होगा। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन और सुल्तानपुर में ठहराव लेगी। डाउन-04092/अप-04091 यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली-जयनगर के बीच चलाई जाएगी। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दो नवंबर से शुरू होने वाली इन रेलगाड़ियों के संचालन के समय में अभी बदलाव किया जाना संभव है।

चार त्योहार स्पेशल ट्रेनों से सफर होगा आसान

रेल प्रशासन ने ये बताया कि दिवाली और छठ में यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है जो इस प्रकार है:-

१.आनंद विहार टर्मिनस-छपरा (04088/04087) व दिल्ली-छपरा स्पेशल ट्रेन (04036/04035) एक-एक फेरा,

२. (82909/82910) बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक सुविधा स्पेशल तीन फेरा

तथा ३. अंबाला कैंट-छपरा स्पेशल (04916/04915) ट्रेन दो फेरों में चलाई जाएगी।

★ अंबाला कैंट-छपरा स्पेशल ट्रेन छह से

अंबाला कैंट-छपरा स्पेशल (04916) छह और 10 नवंबर को अंबाला कैंट से रात 9.20 बजे चलेगी। यह ट्रेन जगाधरी, सहारनपुर दूसरे दिन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती होकर गोरखपुर से शाम 4.15 बजे रवाना होकर देवरिया सदर, सीवान के रास्ते छपरा रात 8.00 बजे पहुंचेगी। वापसी में (04915) छपरा-अंबाला कैंट स्पेशल सात और 11 नवंबर को छपरा से रात 11.30 बजे चलकर सीवान, देवरिया सदर के रास्ते गोरखपुर से देर रात 3.00 बजे छूटकर बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, जगाधरी स्टेशन होकर अंबाला कैंट रात 10.00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के दो तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

★ दिल्ली-छपरा स्पेशल 11 से

दिल्ली-छपरा स्पेशल ट्रेन (04036) 11 नवंबर को दिल्ली से सुबह 11.35 बजे चलेगी। कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा से दूसरे दिन बस्ती होकर गोरखपुर से देर रात 2.50 बजे छूटकर देवरिया सदर, सीवान से होकर छपरा सुबह 7.15 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में छपरा-दिल्ली स्पेशल (04035) 12 नवंबर सोमवार को छपरा, सीवान, देवरिया सदर के रास्ते गोरखपुर से शाम 7.10 बजे छूटकर बस्ती, गोंडा, बाराबंकी से दूसरे दिन लखनऊ, कानपुर के रास्ते दिल्ली दोपहर 12.40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में साधारण श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक तथा एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।

★ बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर सुविधा स्पेशल ट्रेन तीन से

गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुविधा स्पेशल (82909) बांद्रा टर्मिनस से तीन, 10 और 17 नवंबर को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6.40 बजे चलकर बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, दूसरे दिन भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ (उत्तर रेलवे), गोंडा, बस्ती से छूटकर गोरखपुर शाम 6.20 बजे पहुंचेगी।

गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुविधा स्पेशल (82910) गोरखपुर से 4, 11 और 18 नवंबर को गोरखपुर से रात 9.20 बजे चलकर दूसरे दिन बांद्रा टर्मिनस सुबह 9.20 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में साधारण श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के चार, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो और जेनरेटर यान के दो कोचों सहित कुल 22 कोच लगेंगे।

★ आनंद विहार टर्मिनस-छपरा स्पेशल आठ को

आनंद विहार टर्मिनस-छपरा स्पेशल (04088) आठ नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से शाम 7.25 बजे चलकर मुरादाबाद, दूसरे दिन बरेली, लखनऊ (उत्तर रेलवे), गोंडा, बस्ती होकर गोरखपुर से सुबह 9.40 बजे छूटेगी। देवरिया सदर, सीवान के रास्ते छपरा दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में (04087) छपरा-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल नौ नवंबर को छपरा से रात 11.15 बजे चलेगी और गोरखपुर से देर रात 2.15 बजे छूटकर दूसरे दिन आनंद विहार टर्मिनस शाम 7.00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में साधारण श्रेणी के 16 तथा एसएलआर के दो कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment