ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Tuesday, November 20, 2018

Viral Video: रेलवे ट्रैक पर पड़ी थी 1 साल की बच्ची, ऊपर से गुजरी ट्रेन, और फिर...

रेलवे ट्रैक पर पड़ी थी 1 साल की बच्ची, ऊपर से गुजरी ट्रेन, और फिर...

पुरानी कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई, मतलब जिसकी रक्षा खुद भगवान करता है उसका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता. इस कहावत को सच ठहराता एक वीडियो सामने आया है जिसके देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. इस वीडियो में एक साल की मासूम ट्रेन के नीचे आ गई और पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई लेकिन फिर भी बच्ची को एक खरोंच तक नहीं आई.



यह घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन का है जहां भीड़ की वजह से एक बच्ची अपने परिजनों की गोद से सीधे ट्रेक के पास जा गिरी. तभी अचानक उसी ट्रैक पर एक ट्रेन आ गई और बच्ची को उठाने की कोशिश भी नहीं की जा सकी.

बच्ची के पैर पटरियों से सटे हुए थे और देखते ही देखते पूरी ट्रेन गुजर गई जिसकी बाद बच्ची को ट्रैक से उठाया गया. अब बच्ची एकदम सुरक्षित है.

मासूम को गोद में लेते ही परिजनों की जान में जान आ गई और आंखों से खुशी के मारे आंसू छलक पड़े. बच्ची के पिता सोनू ने बताया कि उस मासूम का नाम साहिबा है और ट्रेन से उतरने के दौरान हुई धक्का-मुक्की में बच्ची गोद से छूटकर ट्रैक पर जा गिरी. पिता ने बताया कि जिसका वक्त ये हादसा हुआ तब वह अपने पैसे और रेल टिकट गायब होने की सूचना देने के लिए ट्रेन से नीचे उतरे रहे थे.

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment