ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Saturday, November 24, 2018

BSEB: 11वी के छात्रों को भी अब करवानी होगी रजिस्ट्रेशन, पढ़े ख़बर


बिहार में अब सरकारी स्कूल-कॉलेजो में पढ़ने वाले 11वीं के छात्र-छात्राओं को भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में पहली बार ऐसा किया जा रहा है. बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि भी तय कर ली है.रजिस्ट्रेशन का काम 6 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ऑनलाइन मोड में होगा जबकि ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन 27 जनवरी से 6 दिसंबर तक होगा. बिहार में होने वाली बोर्ड की परीक्षा को लेकर किशोर ने कहा कि इस बार दो एडमिड कार्ड परीक्षार्थियों को दिया जाएगा. एक डमी एडमिड कार्ड दिया जाएगा ताकि अगर कोई त्रुटि हो तो पहले हीं उसे सुलझा लिया जाएआनंद किशोर ने यह भी कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीIक्षा में कदाचार रोकने के लिए बोर्ड ने कई बड़े निर्णय लिए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 2019 में होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बदलाव होंगे. इसके तहत अब उत्तर पुस्तिकाओं में पहले से परिक्षार्थियों के नाम, रौल नंबर, रौल कोड के अलावे पूरी विवरणी अंकित रहेगी.उन्होंने बताया कि त्रुटियों को कम करने और परीक्षा की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, कदाचार रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है. इस बदलाव के साथ ही कॉपियों की बारकोडिंग भी की जाएगी और इसे बेहद गोपनीय ढंग से रखा जाएगा. किशोर के मुताबिक इस नई व्यवस्था से बच्चों को समय की भी बहुत बचत होगी. परीक्षा को और पारदर्शी बनाने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है. मालूम हो कि बिहार में मैट्रिक के 16 लाख से अधिक और इंटर के 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी 2019 की परीक्षा में शामिल होंगे.इनपुट- अमित कुमार 

News Input: News18 Hindi

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment