बिहार में अब सरकारी स्कूल-कॉलेजो में पढ़ने वाले 11वीं के छात्र-छात्राओं को भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में पहली बार ऐसा किया जा रहा है. बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि भी तय कर ली है.रजिस्ट्रेशन का काम 6 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ऑनलाइन मोड में होगा जबकि ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन 27 जनवरी से 6 दिसंबर तक होगा. बिहार में होने वाली बोर्ड की परीक्षा को लेकर किशोर ने कहा कि इस बार दो एडमिड कार्ड परीक्षार्थियों को दिया जाएगा. एक डमी एडमिड कार्ड दिया जाएगा ताकि अगर कोई त्रुटि हो तो पहले हीं उसे सुलझा लिया जाएआनंद किशोर ने यह भी कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीIक्षा में कदाचार रोकने के लिए बोर्ड ने कई बड़े निर्णय लिए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 2019 में होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बदलाव होंगे. इसके तहत अब उत्तर पुस्तिकाओं में पहले से परिक्षार्थियों के नाम, रौल नंबर, रौल कोड के अलावे पूरी विवरणी अंकित रहेगी.उन्होंने बताया कि त्रुटियों को कम करने और परीक्षा की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, कदाचार रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है. इस बदलाव के साथ ही कॉपियों की बारकोडिंग भी की जाएगी और इसे बेहद गोपनीय ढंग से रखा जाएगा. किशोर के मुताबिक इस नई व्यवस्था से बच्चों को समय की भी बहुत बचत होगी. परीक्षा को और पारदर्शी बनाने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है. मालूम हो कि बिहार में मैट्रिक के 16 लाख से अधिक और इंटर के 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी 2019 की परीक्षा में शामिल होंगे.इनपुट- अमित कुमार
News Input: News18 Hindi
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment