ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Monday, December 10, 2018

शहीद खुदीराम बोस चिताभूमि बचाओ अभियान समिति द्वारा शहीद प्रफुल चाकी को श्रद्धांजलि अर्पित

शहीद खुदीराम बोस चिताभूमि बचाओ अभियान समिति द्वारा शहीद प्रफुल चाकी को श्रद्धांजलि अर्पित

10 Dec. 2018, 21:48 pm IST
अनुराग श्रीवास्तव



आज मुजफ्फरपुर में शहीद खुदीराम बोस चिताभूमि बचाओ अभियान समिति की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें समिति के सदस्यों के द्वारा शहीद प्रफुल चाकी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए समिति के संरक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधााचार्य लक्ष्मीनारयण ठाकुर ने कहा कि प्रफुल्ल चाकी देश के पहले ऐसे क्रांतिकारी थे जिन्होंने अग्रेंजों के द्वारा घिर जाने पर स्वयं अपने सर में गोली मार कर अमर हो गए देश के लिए उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।

समिति के संयोजक शशिरंजन उर्फ पिंकु शुक्ला ने कहा कि सशस्त्र क्रांति कि शुरुआत करने वाले क्रांतिकारी को लोग भूल गए है। जिस मुजफ्फरपुर की धरती से उन्होंने सशस्त्र क्रांति की शुरुआत की आज वैसे भारत माता के वीर सपूत आज यहीं उपेक्षित है।

इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद शिवा चौधरी ने कहा कि शहीद प्रफुल्ल चाकी एवं शहीद खुदीराम बोस ने मुजफ्फरपुर के धरती पर  क्रूर अंग्रेजों का वध किया था और शहीद खुदीराम बोस का अंतिम संस्कार हमारे ही वार्ड में किया गया जो कि हमलोगो के लिए गर्व की बात है लकिन आज तक शहीद खुदीराम राम बोस की चिताभूमि आज तक उपेक्षित हैसाथ ही साथ उन्होंने कहा कि मै सरकार से मांग करता हूं कि इस पावन भूमि का अविलंब सौंदर्यीकरण हो और शहीद प्रफुल्ल चाकी एवं शहीद खुदीराम बोस की आदम कद प्रतिमा लगाई जाए यही इन वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर समिति के मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा, दिनेश साह, बाल अधिकार कार्यकर्ता सोनू सिंह, रंजीत कुमार, हेमंत चंचल, शिव शंकर साह, महेंद्र महतो, गिरधारी साह, शिवजी महतो, प्रहलाद महतो, सीताराम महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment