8 Nov. 2018 11:20 am IST
Delhi News Desk
By: Anurag Shrivastava
दिल्ली: जहाँ एक ओर सुप्रीम कोर्ट ने लोगो की सेहत को लेकर और दिल्ली की दुर्दशा को देखते हुए दिवाली पर सिर्फ ग्रीन पटाखों को रात्रि 8 से 10 के बीच छोड़ने का आदेश दिया था वही दूसरी ओर दिल्लीवासी ही SC के उस आदेश को धुंआ धुंआ कर गए और जम कर पटाखे छोड़े जिसका नतीजा यह हुआ की गुरुवार की सुबह दिल्ली काले कोहरे की मोटी परत ओढ़ ली। दिल्ली दिवाली पर बढ़े प्रदूषण की वजह से और ज़हरीली हो गई. दिवाली के बाद की सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 374 तक पहुंचा हुआ था .जो बहुत ही ख़राब की श्रेणी में आता है. कई जगह ये आंकड़ा 999 तक देखा गया जो ख़तरनाक से भी अधिक है.
प्रदूषण फैलाने में कोलकाता रहा आगे दिल्ली एक कदम पीछे
दिवाली पर वायु प्रदूषण फैलाने में देश के मेट्रो शहर काफी आगे रहे जहाँ सबसे ख़राब श्रेणी में कोलकाता 358 aqi के साथ पहले स्थान पर काबिज हुआ वही दिल्ली ने वही कदमताल मिलाते हुए 325 aqi के साथ दूसरे स्थान पर काबिज रहा और वही 232 aqi के साथ खराब की श्रेणी में मुम्बई रही और औसतन aqi के मामले में बंगलुरु और चैन्नई क्रमशः 130 और 104 के साथ चौथे और पाँचवे स्थान पर रहा।
दिल्ली में दिवाली के अगले दिन यानी गुरुवार की सुबह धुंद की मोटी चादर देखी गई. वहीं अक्षरधाम मंदिर के पास भी भयावह नजारा था. जिसकी झलक आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं.
Thick layer of smog engulfs Delhi; visuals from near Akshardham Temple. pic.twitter.com/K02CO18o5r— ANI (@ANI) November 8, 2018
आनंद विहार, आईटीओ और जहांगीरपुरी समेत कई इलाकों में प्रदूषण का बेहद उच्च स्तर दर्ज किया गया. मयूर विहार एक्सटेंशन, लाजपत नगर, लुटियंस दिल्ली, आईपी एक्सटेंशन, द्वारका, नोएडा सेक्टर 78 समेत अन्य स्थानों से न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है. शहर में प्रदूषण निगरानी केंद्रों के ऑनलाइन संकेतकों ने ‘खराब' और ‘बेहद खराब' हवा की गुणवत्ता का संकेत दिया. रात आठ बजे के करीब पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में तेजी से वृद्धि हुई. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार पीएम 2.5 और पीएम 10 का 24 घंटे का औसत क्रमश: 164 और 294 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा.Thick layer of smog blankets South Block in #Delhi pic.twitter.com/FebOKFIhgf— ANI (@ANI) November 8, 2018
सफर ने गुरुवार को हवा की गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में रहने का अनुमान जताया जबकि इस साल 2017 के मुकाबले कम हानिकारक पटाखे छोड़े गए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदूषण का स्तर बुधवार और गुरुवार को सुबह 11 बजे और रात तीन बजे के बीच चरम पर रहेगा.
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment