ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Wednesday, November 07, 2018

शहर में मनाई गई दिवाली रौशनी से नहाया शहर

ARYA NEWS LIVE
8 Nov. 2018; 03:05 am IST
Muzaffarpur News Desk



मुजफ्फरपुर: पर्व है पुरुषार्थ का,
दीप के दिव्यार्थ का,
देहरी पर दीप एक जलता रहे,
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे,
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा,
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा,

मुजफ्फरपुर में दिवाली बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हर ओर दिवाली की रौनक देखने को मिली। शाम को लोगो ने लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना की। शहर में दूसरी ओर माँ काली की भी पूजा अर्चना की गई। इसके बाद लोगो ने एक दूसरे को बधाई दी। दिवाली के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियो को शुभकामनाये दी। दिवाली को लेकर लोगों में अलग उत्साह देखने को मिला।शहर रौशनी से नहा रहा था। कोर्ट के आदेशानुसार इस बार पटाखों को केवल 8 बजे से 10 बजे तक ही छोड़ने की अनुमति के बाद शहर में पटाखे छोड़े जाने में कोई कमी नहीं रखी गई। ब्रह्मपुरा स्थित लक्ष्मी मंदिर को काफी भव्य तरीके से सजाया गया।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment