ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Saturday, January 12, 2019

सड़क हादसे का शिकार हुई नेपाल से गया जा रही टूरिस्ट बस, एक की मौत कई घायल




सड़क हादसे का शिकार हुई नेपाल से गया जा रही टूरिस्ट बस, एक की मौत कई घायल

बस में सवार सभी यात्री उत्तराखंड से नेपाल घूमने आये थे और नेपाल घूमने के बाद सभी गया जा रहे थे इसी दौरान ये हादसा हुआ

January 13, 2019



बिहार के मुजफ्फरपुर-सीतामढी एनएच 77 पर एक टूरिस्ट बस और बालू लदे ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. कोहरे के कारण दोनो गाड़ियां आमने सामने से भिड़ गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गये और ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

घटना में बस के चालक की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं 13 यात्री घायल हो गये. घटना सीतामढी के रुन्नी सैदपुर थाना के भनसपट्टी की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों नें हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी से चार टुरिस्ट बस काठमांडु गई थीं. सभी यात्री काठमांडू से लौटकर गया जा रहे थे इसी दौरान एक बस ट्रक से टकरा गई.

सभी घायलों को एसकेएमसीएच मुजफ्परपुर में भर्ती कराया गया है जबकि मृत बस चालक के शव को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सीतामढी पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.

इनपुट- राकेश रंजन- सुधीर कुमार

news18 hindi , News18 Bihar

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment