10 Feb. 2019
न्यूज़ीलैंड ने भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मैच 4 रन से जीतकर सीरीज़ 2-1 से जीत ली। अंतिम ओवरों में दिनेश कार्तिक और क्रुनाल पांड्या ने कोशिश की थी, लेकिन फिर भी वह लक्ष्य से दूर रह गई।
Third party image reference
भारतीय टीम को इस सीरीज़ के तीसरे मैच में अगर न्यूज़ीलैंड ने मात दी है तो इसका बहुत कुछ श्रेय न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ कोलिन मुनरो को जाता है। पारी के 14वें ओवर में कुलदीप यादव ने मुनरो को आउट किया। उन्हें हार्दिक पांड्या ने कैच किया। मुनरो ने 40 गेंदों पर 5 चौके और 5 छ्क्कों के साथ 76 रन बनाए।
Third party image reference
मुनरो की पारी की बदौलत ही न्यूज़ीलैंड टीम 210 रन के स्कोर के पार पहुंची। उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैन ऑफ द मैच लेने आए मुनरो ने कहा कि यह मैच अंतिम पलों तक ऐसा रहा कि कोई भी टेम जीत सकती थी। एक धुरंधर बल्लेबाज़ आउट हो रहा था तो दूसरा आ रहा था।
Third party image reference
उन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ों की तारीफ की और कहा कि बड़े लक्ष्य के बावजूद इस मैच का फैसला अंतिम पलों में हुआ। यह कैसी टीम है कि एक बल्लेबाज़ आउट होता है तो दूसरा आकर उसी तेज़ी से रन बनाता है। उन्होंने कहा कि अंत में जीत मिलना सुखद रहा।
उन्होंने अपनी मैच विनिंग पारी के बारे में कहा कि कुछ अलग करने की कोशिश नहीं कर रहा था, बस गेंदबाज़ों को हावी नहीं होने देना था और उन पर दबाव डालना था। उन्होंने माना कि उनकी इस पारी में उन्हें किस्मत का भी साथ मिला।
Input: CricFashion
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment