इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती हैं, क्योंकि हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं.9
बिहार के हाजीपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. रविवार को अहले सुबह हुए इस रेल हादसे में जोगबनी से नई दिल्ली जा रही आनंद बिहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं. खबर लिखे जाने तक इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री घायल हैं.
इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है. साथ ही कहा है कि प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि मौके पर राहत और बचाव दल के कर्मी पहुंच चुके हैं.
यह हादसा हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के बीच हुआ, जब तेज रफ्तार से जा रही ट्रेन के नौ डब्बे अचानक पटरी से उतर गए. पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में एक जनरल कोच, एक एसी कोच बी-3, तीन स्लीपर कोच- एस-8, एस-9, एस-10 के अलावा चार अन्य बोगियां पटरी से उतरी गईं.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस हादसे के बाद ट्वीट कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर हैं- सोनपुर- 06158221645, हाजीपुर- 06224272230, बरौनी- 06279232222
BUDGET में मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म करने का दावा, ये रहा रियलिटी चेक
हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती हैं, क्योंकि हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं. इस हादसे की जानकारी मिलते ही सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों की टीम को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है. सोनपुर रेलमंडल से अधिकारियों की टीम भी मौके पर रवाना हो गई है. अंधेरे के कारण राहत और बचाव के काम में बाधा आ रही है.
इस हादसे के बाद इस रूट पर सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. वहीं मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों पटना-मोकामा-बरौनी जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया गया है.
source: news18 bihar
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment