ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Wednesday, March 13, 2019

फेसबुक हुआ डाउन, लोग नहीं कर पा रहे कमेंट और लाइक

फेसबुक हुआ डाउन, लोग नहीं कर पा रहे कमेंट और लाइक
फेसबुक यूजर्स न कमेंट कर पा रहे हैं न ही लाइक पर क्लिक हो पा रहा है. फेसबुक पर कोई भी पोस्‍ट नहीं हो पा रही है.
Updated on: March 13, 2019, 11:12 PM IST

 

दुनियाभर में पिछले काफी देर से फेसबुक डाउन चल रहा है. इस दौरान फेसबुक यूजर्स न कमेंट कर पा रहे हैं न ही लाइक पर क्लिक हो पा रहा है. फेसबुक पर कोई भी पोस्‍ट नहीं हो पा रही है. बताया जाता है कि रात करीब 9:30 बजे से फेसबुक डाउन है. कुछ यूजर्स की शिकायत यह भी रही कि वे किसी पोस्ट पर इमोजी नहीं भेज पा रहे हैं.ट्विटर पर फेसबुक यूजर्स ने बताया कि वे न तो तस्वीरें अपलोड कर पा रहे हैं, न ही पहले से मौजूद तस्वीरों को बदल पा रहे हैं.



कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों डाउन हैं. इसके साथ ही यूजर्स ने ट्विटर की तारीफ करते हुए लिखा कि ट्विटर हमेशा चलता रहता है कभी डाउन नहीं होता.

एक यूजर ने ट्विट कर कहा कि फेसबुक इसलिए डाउन है क्योंकि इसे मेंटिनेंस की जरूरत है.


Source: News 18

1 comment:

  1. Thanks for you technical news. Your site have great technical aspect if you want more then visit Latest Technology News

    ReplyDelete

Thanks 4 your comment