ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Thursday, June 25, 2020

16 साल की TikTok स्‍टार सिया कक्‍कड़ ने की खुदकुशी

16 साल की TikTok स्‍टार सिया कक्‍कड़ ने की खुदकुशी

Tiktok star siya kakkar committed suicide: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही हैं। अब जानी-मानी टिक-टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने सुइसाइड कर लिया है।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आई है। 16 साल की टिक-टॉकर सिया कक्कड़ ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली है। फटॉग्रफर विरल भयानी के पोस्ट के मुताबिक, वह बुधवार रात तक अच्छे मूड में थीं।

कल रात मैनेजर से हुई थी बात
पोस्ट के मुताबिक, विरल ने सिया के मैनेजर अर्जुन सरीन से इस बारे में बात की। मैनेजर ने बताया कि बुधवार रात को उनकी एक गाने के सिलसिले में सिया से बात हुई थी। वह अच्छे मूड में और एकदम ठीक थीं। उनके मैनेजर को भी नहीं पता कि आखिर क्या हुआ जिसकी वजह से सिया ने ये कदम उठाया। सिया ने 20 घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर अपने डांस की वीडियो स्टोरी पोस्ट की थी।
Source: नवभारतटाइम्स.कॉम

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment