Wednesday, July 22, 2020
दो बच्चियों की पानी में डूबने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
दो बच्चियों की पानी में डूबने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
मुज़फ़्फ़रपुर : एक ओर लगातार बारिश ने सूबे में बाढ़ के खतरे को बढ़ा दिया है, सूबे के निचले हिस्सो में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है। इस पानी ने लोगो की ज़िंदगी को काफी प्रभावित किया है। कई लोग अपने घरों को छोड़ दूसरे जगह चले गए है। इस बाढ़ ने अबतक कई जाने लील ली है। ताज़ा घटना गायघाट प्रखण्ड के केवटसा की है, जहां गांव में दो बच्ची की बाढ़ के पानी मे डूबने से मौत हो गई। जैसे ही ये खबर का पता घरवालो को लगा वैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया की दोनों स्कूल के पास खेलने के दौरान ही गहरे में पानी डूब गई, लगभग घण्टो बाद शव को पानी से निकाला गया। मृतक बच्चियों की पहचान केवटसा के जमुना कुमारी पिता स्वर्गिय पवन राय और करिश्मा कुमारी पिता बबलू राय के रूप में हुई है। वही सूचना के बाद पहुँचे बेनीबाद ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
बिहार में आज डूबने से आठ की मौत
बुधवार को डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई। पश्चिम चंपारण में चार लोगों की मौत हो गई। दो के शव की तलाश जारी है। वहीं मुजफ्फरपुर के गायघाट में चार लोगों की मौत डूबने से हो गई। दूसरी तरफ दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वीं व पश्चिम चंपारण जिले की स्थिति बाढ़ से खराब होती जा रही है। बड़ी संख्या में विस्थापित परिवार बांध व एनएच पर शरण लिये हुए हैं। मोतिहारी में बंजरिया में तिलावे नदी का बांध व सुगौली में रिंग बांध टूटने से अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment