ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Monday, June 28, 2021

जदयू के मुकाबले राजद में प्रवक्ताओं का भारी-भरकम पैनल,पार्टी ने 2 राष्ट्रीय और 19 प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची जारी


जदयू के बाद राजद ने पार्टी के प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी है।जदयू के 7 प्रवक्ताओं की जगह राजद ने दो राष्ट्रीय और 19 प्रदेश प्रवक्ता की सूची जारी की है जो अपनी पार्टी की नीतियों के साथ ही केन्द्र और बिहार की एनडीए सरकार और भाजपा-जदयू की नीतियों के खिलाफ मीडिया में अपनी बात के रखेगें।

राजद की जारी सूची में राज्यसभा सांसद मनोज झा और नवल किशोर यादव पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होगें जबकि बिहार प्रदेश में भाई वीरेन्द्र मुख्य प्रवक्ता होगें।पार्टी ने प्रदेश प्रव्कातों का एक रोस्टर भी बनाया है और सी रोस्टर के अनुसार प्रवक्ता पार्टी कार्यालय में मौजुद रहेगें। लिस्ट में शक्ति यादव,चितरंजन गगन,मृत्युजंय तिवारी,प्रशान्त कुमार मंडल,सारिका पासवान,एमएम अनवर हुसैन,बंटू सिंह,एजजा अहमद और संजीव सहाय प्रतिदिन मीडिया के लिए उपलब्ध रहेगें वहीं भाई वीरेन्द्र,एज्या यादव और डॉ सेवा यादव सप्ताह में तीन दिन मिडिया के लिए उपलब्ध रेहेगें।वहीं कुमार सर्वजीत,अख्तरूल इस्लान शाहीन,समीर कुमार महासेठ ,रितप जायसवाल,आभारानी और इकबाल मोहम्मद शमी स्पातहग दो दिन पार्टी कार्यालय में मीडिया के लिए उपलब्ध रहेगें।प्रदेश के 19 प्रवक्ताओं की सूची में चार महिलाओं का भी नाम दिया गया है।

गौरतलब है कि हाल ही में जदयू ने भी पार्टी पदाधिकारियों की सूची जारी की थी जिसमें करीब 35 फीसदी महिलाओं को मौका दिया गया है।जदयू ने संजय सिंह,रणवीर नंदन,सुहेली मेहता,अजय आलोक,प्रगति मेहता,निखिल मंडल और अभिषेक झा समोत कुल 7 नेताओं को पार्टी प्रवक्ता बनाया है।

Input: Kashish News

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment