Wednesday, June 16, 2021
Home
/
Bihar
/
Bihar News
/
आम जन की सपनो से खेलता सरकारी विभाग प्राक्कलित राशि से अधिक निकाल वेलनेस सेंटर छोड़ दिया अधूरा
आम जन की सपनो से खेलता सरकारी विभाग प्राक्कलित राशि से अधिक निकाल वेलनेस सेंटर छोड़ दिया अधूरा
इस कोरोना काल मे देश की स्थिति पूरी तरह से बदल गई है। कोरोना की दूसरी लहर ने आम जन को और भी अंदर से तोड़ दिया है। लोगो को जहाँ एक ओर अस्पताल में बेड व ऑक्सीजन नही मिल रही है वही दूसरी ओर वैलनेस सेंटर के कार्य पूरे करने के नाम पर आवश्यकता से अधिक धनराशि की निकासी का खेल जारी है और व भी प्रसाशन के नाक के नीचे। शहर में हर स्वास्थ्य सुविधाएं होते हुए भी जनता हर तरफ से बेहाल है। कही दवाइया नही मिल रही है तो कही बेड, तो कही ऑक्सीजन की कमी दिख रही है।
हर सुविधा रहते हुए भी विभाग के उदासीनता के कारण स्वास्थ्य उपकेंद्र को अपग्रेड कर वेलनेस सेंटर के नाम पर भवन में तोडफ़ोड़ की गई । आवश्यकता से अधिक राशि भी निकासी की गई, लेकिन सालभर से भवन का जीर्णोद्धार अधूरा है।
टीकाकरण के लिए स्कूल, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन का सहारा लेना पड़ा है। इसका खुलासा तब हुआ जब आरटीआइ के तहत अविनाश नामक व्यक्ति ने पीएचसी प्रभारी से इसकी सूचना मांगी। जो वेलनेस सेंटर अपूर्ण हैं उसमें रघुनाथपुर, सलहा, रोहुआ, बुधनगरा, गोबरसही, राजबाड़ा, द्रोणपुर एवं पकड़ी ईस्माइल शामिल है । कब इस कार्य को शुरू कर कब समाप्त करना था, मापी पुस्त पूर्ण है या अपूर्ण है, प्राक्कलित राशि प्रति केंद्र कितनी थी, यह नहीं बताया गया । ताज़ा मामला मुज़फ़्फ़रपुर के जमालाबाद से भी आया है जहां हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के अधूरे निर्माण पर सम्पूर्ण राशि की निकासी कर ली गई है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब सिविल सर्जन निरक्षण के लिए वहाँ गए थे।
आरटीआई के द्वारा मांगे गए जवाब पर जब अधूरा जवाब दिया गया तो इस मामले में सिर्फ एक जबाव दिया गया है कि लेखापाल एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया है । इस संबंध में पीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने कुछ भी बताने पर चुप्पी साध ली । सबसे बड़ी बात यह सामने आई कि मुशहरी के स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार रामकृष्ण बोचहां में तो बोचहां के स्वास्थ्य प्रबंधक आलोक कुमार मुशहरी में प्रतिनियुक्त हैं। इसपर भी सवाल उठ रहे हैं ।
ताज़ातरीन खबरों के लिए हमे सब्सक्राइब करे
हमारे YouTube चैंनल को भी सब्सक्राइब करे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment