देश मे धीरे धीरे कोरोना की स्थिति नियंत्रित होती जा रही है। कोरोना मरीजो की संख्या में अब कमी आ रही है। ज़िंदगी पटरी पर फिर लौट रही है। कई शहर अनलॉक की स्थिति में आ गई है। कई शहरों में नाईट कर्फ्यू भी हटा ली गई है। अब तो जनता वैक्सिनेशन भी करा रही है। जहां अब सब कुछ सामान्य हो रहा है ऐसे अब सवाल बच्चो की पढ़ाई को लेकर सामने आ रही है।
अभिभावकों ने अब यह सवाल करना शुरू कर दिया है कि उनके बच्चों की पढ़ाई कब पटरी पर लौटेगी? कब स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान खुलेंगे? तो आइए हम बताते है कि बिहार में शिक्षण संस्थान कब और कैसे पटरी पर लौटेगी?
बता दें कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है और तीसरी लहर आने की पूरी संभावना बताई जा रही है। इस खतरे की वजह से ही देश में सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड के अलावा कई अन्य स्टेट बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाक्षों को रद कर दिया है। ऐसे में स्कूल खोलने को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
बिहार में कब से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज? शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब
कोरोना संक्रमण में सुधार की स्थिति यही रही तो अगले माह से बिहार के शैक्षणिक संस्थान खुल जायेंगे। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति इसी प्रकार सुधरती रही तो राज्य सरकार और शिक्षा विभाग दोनों ही शैक्षिक संस्थान खोलने के पक्ष में है। 5 अप्रैल से बंद राज्य के शैक्षणिक संस्थान चरणबद्ध ढंग से खुलेंगे। पहले उच्च शिक्षा के संस्थान खोले जायेंगे। फिर उच्च माध्यमिक और माध्यमिक। उसके बाद मध्य विद्यालय खोले जायेंगे और सबसे अंत में प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि लगातार सालभर से अधिक से राज्यभर के शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। इसका बच्चों के शैक्षणिक कॅरियर और सीखने की क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए सरकार और विभाग की चाहत है कि हालात बेहतर रहे तो जुलाई में शैक्षणिक संस्थान खोल दिए जायें।
ताज़ातरीन खबरों के लिए हमे सब्सक्राइब करे
Facebook Twitter Telegram Instagram Koo
हमारे YouTube चैंनल को भी सब्सक्राइब करे
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment