ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Friday, August 13, 2021

108 वर्ष बाद उत्तरा योग और हस्त नक्षत्र का बन रहा है दुर्लभ संयोग।---पण्डित कल्किराम अध्यक्ष ,रामादल ट्रस्ट


108 वर्ष बाद उत्तरा योग और हस्त नक्षत्र का बन रहा है दुर्लभ संयोग।---पण्डित कल्किराम अध्यक्ष रामादल ट्रस्ट

रिपोर्ट: बिस्मिल्लाह खान

श्रावण मास मे सनातन समाज के हितार्थ आयोजित मृतसंजीवनी महामृत्युंजय महानुष्ठान मे आज
नाग पंचमी पर108 साल बाद दुर्लभ संयोग पर श्रीअयोध्याजी के प्रमुख शिवालयों पर दुग्धाभिषेक करने के उपरांत राम की पैड़ी स्थित श्रीसिद्धेश्वरनाथ महादेवजी का दुग्धाभिषेक करते हुए एक हजार कमल पुष्पों से सहस्रार्चन कर राष्ट्रहित में प्रधानमन्त्री नरेन्दर दामोदरदास मोदीजी के प्रयासों की सफलता एंव सनातन समाज के भाई बहनो के सुख-समृद्धि-ऐश्वर्य की प्रार्थना की गई,108वर्ष बाद उत्तरा योग और हस्त नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। हिन्दू संस्कृति में हर त्योहार ज्योतिष गणना के आधार पर मनाया जाता है. ऐसे में सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी  माना गया है यह संयोग इसलिए भी खास है, क्योंकि इस नक्षत्र में नाग देवता के पूजन का विशेष महत्व होने के साथ ही जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष है. वे लोग शिन नक्षत्र में इस दोष के निवारण के लिए नाग देवता का पूजन करते हैं।उल्लेखनीय है कि रामादल ट्रस्ट के तत्वावधान मे चल रहे महानुष्ठान मे प्रसिद्ध पीठ अक्षरधाम मन्दिर के आचार्य भी मुख्य रूप से शामिल हैं।महानुष्ठान की पूर्णाहुति 22अगस्त को सम्पन्न होगी।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment