Friday, August 20, 2021
Bihar Crime: पटना में बेलगाम हुए अपराधी, मुखिया पति को मारी गोली
न्यूज़ डेस्क | पटना ब्यूरो
बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। किसी न किसी जगह हर रोज़ कोई न कोई वारदात होती रहती है। ताज़ा मामला बिहार के बिहटा थाना क्षेत्र से आई है जहां बाइक सवार अपराधियो ने मुखिया पति को गोलियों से भून डाला। दरअसल मनेर के बांक पंचायत के मुखिया पति पिंटू कुमार शुक्रवार की देर रात नरहन्ना गांव से गनौरिया होते हुए कन्हौली की तरफ लौट रहे थे की पहले से बाइक सवार अपराधियों ने कार को ओवरटेक करने के बाद युवक और कार चालक को गोली मार दी।
घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरा मामला क्या है इस पर पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है। पुलिस फिलहाल छानबीन में जुटी है। आम जनो का इस घटना पर आक्रोश फूट कर बाहर आया है। लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। साथ ही साथ पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कर रहे।
फिलहाल इस घटना की असल वजह क्या है वो तो छानबीन के बाद ही पता चलेगा पर इस घटना को फिलहाल होनेवाले आगामी पंचायत चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment