मुख्यमंत्री जनता दरबार: मुज़फ़्फ़रपुर के युवक का झलका दर्द, कहा अधिकारी करते है आपकी बुराई मांगते है घूस
न्यूज़ डेस्क | पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दरबार आज फिर लगी जहां वो फरियादियों की बाते सुन रहे है। इसी बीच मुख्यमंत्री उस वक्त गुस्से में आ गए जब मुज़फ़्फ़रपुर से आये एक युवक ने अपने दर्द को उनके सामने रखा। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने जनता दरबार मे गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, मद्य निषेध, निगरानी, खान एवं भूतत्व और सामान्य प्रशासन विभागों से जुड़ी शिकायतों को सुन रहे हैं। मुज़फ़्फ़रपुर के युवक ने रोते हुए मुख्यमंत्री को कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार और निबंधन कार्यालय में काफी भ्रष्ट अधिकारी और कर्मी हैं।
उसने यह भी कहा कि "सर विभाग से नक़ल निकलवाने जाते हैं तो काफी बोला जाता है। यही नही वो आपके खिलाफ भी अभद्र भाषा का व्यवहार करते है। जब मैंने कहा कि मै इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जी से करूँगा तो उन्होंने कहा मुख्यमंत्री क्या प्रधानमंत्री के पास जाओ हमे कोई फर्क नही पड़ता है ये सब यहां चलता रहता है। निबंधन कार्यालय से केवाला का नकल निकालने के लिए 10-10 हजार रुपये घूस लिया जाता है।"
युवक ने सीएम नीतीश से कहा कि "सर्वे वाला राजस्व एवं अभिलेखागार कार्यालय में भी यही हाल है। वहां भी दस्तावेज निकालने जाने पर पैसे का डिमांड किया जाता है। इन विभागों में अधिकारी और कर्मी बिचौलियों को इक्कठा कर के रखे रहते हैं।"
अधिकारी के बर्ताव की शिकायत सुनकर बिफरे सीएम नीतीश ने तत्काल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारी को इस मामले की जांच की बात कही और सीएम ने ये भी कहा कि युवक ने जब अधिकारी से शिकायत की बात कही तो कहा गया कि "जाइये न... कहीं जाइये... उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।"
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment